MP NEWS24- जैन सोश्यल ग्रुप के उर्जावान अध्यक्ष शरद जैन के मार्गदर्शन में संस्थाएक अनूठा आयोजन कर रही है जिसमें ग्रुप के सदस्य एकत्रित होकर सिद्धीतप के तपस्वीयो के घर-घर पहुंचकर उनके तप की अनुमोदना एवं सुखसाता पूछ रहे है। ऐसा अनुठा प्रयास जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा समाज में चल रही तपस्याओं को लेकर किया।पार्श्वप्रधान पाठशाला में विराजित मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी आदि ठाणा 2 एवं महावीर भवन स्थानक में विराजित साध्वी श्री पुण्यशिलाजी आदि ठाणा 7 की प्रेरणा से जैन समाज में ऐतिहासिक तपस्या करने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। शायद पिछले किसी भी चातुर्मास में इतनी तपस्या नहीं हुई जितनी इस चातुर्मास में होने जा रही है। साधु-साध्वी की प्रेरणा से जहां एक ओर पार्श्वप्रधान पाठशाला में 101 सिद्धीतप तपस्या चल रही है वहीं महावीर भवन स्थानक में 6 सिद्धीतप तपस्या चल रही है। इस सिद्धीतप तपस्या में देखने लायक बात यह है कि अक्सर बड़े या बुजुर्ग ही तपस्या में संलग्न होते थे। लेकिन इस बार चातुर्मास में कम उम्र के बालक-बालिकाएं तपस्या में जुड़े है। जो जैन समाज के लिये गौरव का विषय है।
ऐसी तपस्या की अनुमोदना करने हेतु जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यो द्वारा शनिवार रात्रि 8 बजे तपस्वियो के घरो पर पहुंचकर चन्द्रशेखर नागदा, राकेश ओरा, कमलनयन चपलोत द्वारा सुमधुर भजनो के माध्यम से तपस्या करने वाले तपस्वियो का मनोबल बढाया गया।
तपस्या की अनुमोदना हेतु समाजसेवी राजेश सकलेचा, मनीष चपलोत, अमित बम, प्रकाश चपलोत, संतोष नाहटा, मनीष धाकड, भूपेन्द्र गेलडा, मुकेश धोका, सुरेश नाहटा, राजेश गेलडा, संजय कोठारी, निखिल मेहता, दीपक धाकड, पंकज कुवंर, पंकज वोहरा, रितेश नागदा, आजीत कांठेड, सुरेन्द्र कांकरिया, नरेश बुडावनवाला आदि उपस्थित थे।
Post a Comment