नागदा जं.-गुजरात गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तोलानी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रामीण से लेकर शहरी सडकों को खोद दिया, मरम्मत के नाम पर सिर्फ मिट्टी डालकर कर ली इतिश्री

MP NEWS24- उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे-17 से होकर गुजर रही गैस पाईप लाईन के कारण मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर सडकों को खोद कर बर्बाद करने का कार्य गैस कंपनी द्वारा किया जा रहा है। नागदा शहर के बायपास मार्ग जिसमें इंगोरिया रोड, महिदपुर रोड चौराहा, बैरछा रोड, चंबल मार्ग आदि स्थानों पर सडकों को खोद कर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। गैस कंपनी द्वारा सडकों को खोदने के बाद पाईप लाईन डाली दी गई लेकिन सडकों में सिर्फ मट्टी डालकर इतिश्री कर ली। जिसका खामियाजा अब क्षेत्र की जनता को उठाना पड रहा है तथा आऐदिन खुदी हुई सडकों के कारण दुर्घटनाऐं भी हो रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग सडकों की खुदाई करने से अवरूद्ध हो गए है।

क्या है मामला
नगर के आसपास के इलाकों में गैस लाइन खोदने का काम चल रहा है लेकिन इस खुदाई के बाद सड़कों को ठीक से दुरुस्त नहीं किए जाने के कारण लोगों की फजीहत हो गई है। भगतपुरी क्षेत्र में सड़क इस कदर खराब हो चुकी है कि यहां तीन गांवों के लोगों को इस रास्ते से निकलने में मुश्किल हो रही है। रास्ते की हालत इतनी खस्ता है कि वाहनों का इस मार्ग से निकलना तक मुश्किल हो गया है।
नगर के आसपास के क्षेत्रों में गुजरात गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तोलानी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत गैस लाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई का काम चल रहा है। भगतपुरी क्षेत्र में सड़क को खोदकर गैस लाइन डाली गई लेकिन समय रहते सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। बारिश का सीजन शुरू होने के बाद सड़क पर कीचड़ हो गया। जिससे भगतपुरी के अलावा ग्राम परमारखेड़ी और किलोड़िया के ग्रामीणजनों के लिए यह रास्ता बारिश के दौरान कई दिनों तक बंद रहा। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के बावजूद इस सड़क को ठीक से दुरुस्त नहीं किया गया।
दुबारा सडकों को दुरस्त करना अनिवार्य, पैसा बचा रही कंपनी !
जबकि खुदाई की शर्तों के अंतर्गत गैस लाइन डालने के बाद दोबारा सड़कों को दुरुस्त किया जाना अनिवार्य है। खुदाई के बाद सड़क पर केवल मिट्टी व मुरम का भराव कर दिया गया। जिससे जरा सी बारिश में फिर से भगतपुरी में मुख्य सड़क की हालत खस्ता हो गई। सड़क की स्थिति ऐसी है कि यहां जान जोखिम में डालकर वाहन चालकों को गुजरना पड़ रहा है। वाहन निकलने से पहिये मिट्टी के भीतर धंस जाते हैं। गुरुवार सुबह भी एक चौपहिया वाहन यहां धंस गया। जिसे बमुश्किल ग्रामीणों द्वारा निकाला गया। भाजपा के सह मीडिया प्रभारी विनोद गुर्जर ने बताया गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी द्वारा पूरे रोड को खराब कर दिया गया है। बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से इस रास्ते से निकलने में परेशानी आ रही है। इस रास्ते पर तीन गांव आते हैं। दूध, सब्जी के वाहन सहित मरीजों को ले जाने के लिए भी यह मुख्य रास्ता है लेकिन रास्ते की हालत इतनी खस्ता है कि खुदाई के बाद इस रास्ते से निकलना भी मुश्किल है। इस संबंध में गैस लाइन डालने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीटी भट्टाचार्य से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किया।
खराब सड़क से दुर्घटना, एक युवक भी हो चुका है घायल
भगतपुरी में खराब सड़क की वजह से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खा गई थी, जिसमें किल्कीपुरा निवासी प्रकाश पिता घनश्याम घायल हो गया था। दुर्घटना की वजह से प्रकाश का एक पैर फ्रेक्चर हो गया, जिसके बाद गैस लाइन डालने वाली कंपनी के अधिकारी हरकत में आए और ताबड़तोड़ सड़क पर थोड़ा भराव करवाया। नगर पालिका प्रशासन भी गैस लाइन डालने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर चुकी है। जिसमें यह चेतावनी दी है कि अब तक जिन क्षेत्रों में सड़कों की खुदाई की है, वहां की सड़कों को पूरी तरह व्यवस्थित तरीके से दुरुस्त किया जाए। अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे नगरीय सीमा के भीतर खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी। वर्तमान में नगरीय सीमा के बाहर खुदाई की जा रही है। जिसकी अनुमति गैस लाइन कंपनी को एमपीआरडीसी से दी गई है।
नागरिकों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
ग्राम पंचायत परमारखेडी के सरपंच नरसिंह सिसौदिया एवं अन्य ग्रामीणजनों ने बताया कि गैस पाइप लाइन डालने के बाद भगतपुरी में सड़क खराब हो चुकी है। इससे तीन गांवों के लोग परेशान हैं। जल्द ही एसडीएम कार्यालय के बाहर ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इनका कहना है
गैस लाइन डालने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है। हिदायत दी कि जहां भी खुदाई की है, वहां की सड़कें रिपेयर करें। उसके बाद ही उन्हें नगरीय सीमा में सड़कों की खुदाई की अनुमति दी जाएगी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget