नागदा जं. -समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅंच रहा - सांसद फिरोजिया आवास योजना के 875 हितग्राहीयों के बैंक खातों में पहुॅंची 666 लाख की राशि

MP NEWS24- समाज में अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति को केन्द्र एवं राज्य की सरकार योजनाओं का लाभ देने में लगी हुई है। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा देश के करोड लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवाया गया। इतना ही नहीं उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य की सरकार गरीबों की सरकार है जो भी हितग्राही किसी भी योजना में पात्र पाया जाता है तो उसे उस योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। कोई भी गरीब शासन की योजनाओं से वंचित न रहे ऐसे निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।

यह बात शनिवार को स्थानिय कम्युनिटी हॉल में नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त के वर्चुअली वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने कही। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो भी व्यक्ति इन योजनाओं में पात्र है वह शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
नागरिकों को पट्टे प्रदान किए जाऐं - विधायक गुर्जर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सभी हितग्राही को बधाई देते हुए कहा कि काफी समय से आवास योजना की राशि की प्रतिक्षा कर रहे थे समय पर किस्तें नहीं मिलने के कारण आप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा, किराए के मकानों में रहना पडा। केन्द्र सरकार आवास योजना की राशि राज्य सरकार को देती है और राज्य सरकार नगर पालिका एवं जनपद पंचायत को देती है अभी भी सैकडों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मिलना शेष है तथा इसी प्रकार सैकडों लोगों को पट्टा मिलना बाकी है यदि उनको पट्टे मिल जाएगें तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा। शीघ्र ही पट्टे प्रदान करने हेतू समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जाना चाहिए। गुर्जर ने कहा कि शासन कोई भी योजना को लागू करता है तो उसका लाभ ऑटोमेटिक ही पात्र हितग्राहियों को मिलने लगता है इसमें हम जनप्रतिनिधियों की कोई भुमिका नहीं रहती ना ही हमें इसका श्रेय लेने का प्रयास करना चाहिए यदि कोई योजना लागू नहीं है तो उसका लाभ हम हितग्राहियों को नहीं दिला सकते।
रोड निर्माण हेतु प्रस्तुत प्रपोजल स्वीकृत किए जाऐं
श्री गुर्जर ने सांसद फिरोजियाजी से भी अनुरोध किया है कि बिरलाग्राम गवर्नमेंट कॉलोनी चम्बल नदी दडिया डेम से नायन पुल तक बीसीआई स्टॉफ कॉलोनी के पीछे चम्बल नदी किनारे रोड के निर्माण हेतू टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के प्रपोजल दिया है उस हेतू सक्रिय प्रयास कर रोड की स्वीकृति कराए जिससे कि उक्त रोड पर्यटन के रूप में विकसित हो सके और वाटर स्पोर्टस एवं मोटर बोट नाव आदि चल सके तथा अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री के अभिभाषक को बडी स्क्रीन पर सुना
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाषण को बडी स्क्रीन पर सुना गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा नागदा शहर के 875 हितग्राहीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि सीधे बैंक खातों में वर्चुअली प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिक स्वरूप कुछ हितग्राहीयों को योजना की स्वीकृति के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर आवास योजना के कुछ हितग्राहीयों को गृह प्रवेश की रस्म भी अदा की गई तथा पुष्पमालाओं से स्वागत कर पात्र हितग्राहीयों को गृह प्रवेश करवाया गया।
इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्या बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, लालसिंह राणावत, कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक मालवीय ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंश जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष गोपाल यादव, श्रीमती विमला चौहान, राजेन्द्र अवाना, राजेश धाकड आदि भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के पूर्व नगर में 3 हितग्राहियों के आवास का भूमिपूजन तथा 3 हितग्राहियों के आवास का गृहप्रवेश किया गया जिसमें वार्ड क्र 21 में हितग्राही श्रीमती चित्रा बाई पति रामलाल के आवास पर सांसद फिरोजिया, पूर्व विधायक शेखावत, श्री बोरमुंडला पूर्व पार्षद विजय पटेल ने भूमिपूजन किया। इसी प्रकार 257 हितग्राहियों को सम्मान कर प्रमाण पत्र भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन सज्जन शेखावत ने किया आभार नपा प्रशासक एवं एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने माना। मुख्य नपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े ने उपस्थितजनों एवं अतिथियों को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रथम किश्त 1 लाख रुपये की 257 हितग्राहियों को, द्वितीय क़िस्त 1 लाख रूपये 201 हितग्राहियों व तृतीय किश्त 50 हजार रुपये 417 हितग्राहियों को कुल 875 हितग्राहियों को 6 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्रीजी द्वारा खंडवा से सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खातों में डाल दी गई है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget