MP NEWS24- जैन सोश्यल ग्रुप के बैनर तले नागदा रेल्वे स्टेशन परिसर में यात्रियो की सुविधा हेतु सर्वसुविधायुक्त स्थायी प्याऊ के निर्माण के लिए शुक्रवार को सांसद अनिल फिरोजिया को पत्र सौपा गया। इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष शरद जैन, मनीष चपलोत, राजेश सकलेचा, प्रकाश जैन, राजेश जैन, मौजूद थे।ग्रुप के अध्यक्ष शरद जैन एवं सदस्यो द्वारा सांसद से चर्चा की गई एवं कहा कि यदि रेल्वे द्वारा जगह उपलब्ध कराई जाती है तो वहां पर जैन सोश्यल ग्रुप अपने स्वयं के खर्च से सर्वसुविधायुक्त प्याऊ बनवाई जावेगी जो जिले में आकर्षण का केन्द्र होगी।
जैन ने बताया कि इस प्याऊ की स्थापना से नागदा नगर में बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों को आरओ का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त प्याऊ का निर्माण कर जैन सोश्यल ग्रुप मानव सेवा करना चाहता है।
Post a Comment