MP NEWS24- एनआईटी के लिये आयोजित परीक्षा नीमसेट 2021 में नागदा के आकाश दवे ने आलइंडिया में 22वीं रेक प्राप्त की। आकाश दवे ने प्रतिदिन 14 से 16 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है। उसका एक ही सपना था कि एनआईटी की नंबर वन संस्थान तिरूचिरापल्ली (त्रिची) में उसका एडमिशन हो। घोषित परीक्षा के परिणाम ने उसके सपनो को साकार होने का अवसर प्रदान किया। इससे पहले बीट्ज पिलानी द्वारा आयोजित परीक्षा में भी उसकी 33वीं रेंक आई थी।आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तो एवं कोचिग इंस्टीट्यूट को दिया। उक्त जानकारी कमलेश दवे ‘सहज‘ ने दी है।
Post a Comment