नागदा-लियाफी की बैठक में सर्वानुमति से अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता, सचिव प्रमोदसिंह चौहान नियुक्त।

 


MP NEWS24- लियाफी नागदा-खाचरौद के बैठक दिनांक 12 अगस्त गुरूवार को श्याम कृपा रेस्टोरेन्ट पर आयोजित हुई जिसमें अध्यक्षता इन्दौर मण्डल संरक्षक श्री नरेन्द्रजी गांधी एवं इन्दौर मण्डल अध्यक्ष श्री विजय मजुमदार की उपस्थिति में लियाफी नागदा-खाचरौद शाखा के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सर्वानुमति से नियुक्त किये गये। जिसमें लियाफी अध्यक्ष हेतु मुख्य जीवन सलाहकार ब्रजमोहन गुप्ता, सचिव प्रमोदसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन तथा सहकोषाध्यक्ष जयप्रकाश साहनी का सर्वानुमति से चयन किया गया। साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा नागदा के शाखा प्रबंधक श्री प्रवीणजी व्यास एवं सहायक शाखा प्रबंधक गोपालजी मीणा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता का स्वागत लियाफी सदस्यो द्वारा साफा बांधकर किया गया। साथ ही 5 नये सदस्यो अमित रंजन शाह, गोपाल पड़िहार, गोकुलसिंह गोयल, जुझारलाल वर्मा, नागेश्वर राठौर को लियाफी की कार्यकारिणी में सम्मिलित कर सम्मानित किया गया। बैठक में स्वागत भाषण श्री उमेश पाण्डे ने दिया।
बैठक में मण्डल संरक्षक नरेन्द्र जी गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लियाफी संगठन को मजबूत करने के लिये हम सभी को समय-समय पर गतिविधियाँ करते रहना है तथा नवीन सदस्यो को जोड़कर लियाफी को मजबूत बनाना है।
इन्दौर मण्डल अध्यक्ष श्री विजय मजुमदारजी ने कहा कि संगठन ही शक्ति है एवं अनेको लियाफी से मिलने वाले लाभो को अभिकर्ताओं को बताया गया। पूर्व अध्यक्ष संजय जी व्यास द्वारा लियाफी के 25 वर्षो के कार्यकलापो के बारे में बताया गया।
भाजीबीनि शाखा प्रबंधक प्रवीणजी व्यास द्वारा नवीन तकनीक की बारे में जानकारी दी एवं नागदा शाखा में अभिकर्ताओं को कोई समस्या नहीं आने देने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही सहायक शाखा प्रबंधक गोपालजी मीणा ने अभिकर्ताओ को रीढ़ की हड्डी बताया है तथा ये ही नागदा शाखा को उंचाईयो पर ले जाने हेतु कड़ा प्रयास करेंगे।
नवनियुक्त अध्यक्ष ब्रजमोहन गुप्ता ने कहा कि लियाफी हमारी माँ है और एक माँ अपने बच्चो के प्रति इतनी समर्पित रहती है ठीक उसी प्रकार लियाफी हमारे अभिकर्ताओं के हर सुख-दुःख में कार्य करती है। उन्होने इस जिम्मेदारी को पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ प्रत्येक अभिकर्ता साथी के हित में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री कैलाशचन्द्रजी त्रिवेदी, कन्हैयालाल गामी, लालसिंह आंजना, चंदरसिंह आंजना, संजय व्यास, विजय पेढ़वा, प्रेमदास बैरागी, संजय राठौर, गणपतलाल वरवनिया, गोपाल पड़िहार, अमित रंजन शाह, गोकुलसिंह गोयल, नागेश्वर राठौर, जुझारलाल वर्मा, भरत चौहान सहित लियाफी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक का सुव्यवस्थित संचालन लियाफी के सचिव श्री प्रमोदसिंह चौहान ने किया एवं कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ अभिकर्ता श्री लालसिंह आंजना ने माना।


Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget