नागदा-जिला शिक्षा अधिकारी मैडम से मिला प्रतिनिधिमंडल

 


 MP NEWS 24 राज्य शिक्षक अध्यापक संघ तहसील नागदा के अध्यक्ष पूरालाल गुजराती ने बताया कि संघ का जिला उज्जैन के प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय रमा नाहटा मैडम को एक ज्ञापन सौंपकर जिला स्तर की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निराकरण की मांग की जिनमें प्रमुख रूप से 
नागदा बालक संकुल व कन्या संकुल के छः अध्यापक  तरुणा भाटी  श्रद्धा भावसार संतोष टटावत इरशाद खान ममता मारिया अशोक ललावत का सेवा पुस्तिका अनुमोदन कर सातवें वेतनमान का भुगतान*
* ताजपुर  संकुल में सर्वे के दौरान विद्यालय में निरीक्षण पर रोके गए वेतन भुगतान*
*शेष अध्यापकों के एंप्लाइज कोड जारी करना*
*कोविड-19 सर्वे के दौरान ग्रीष्म अवकाश में कार्य करने पर अर्जित अवकाश का लाभ*
* कोविड-19 सर्वे कार्य  से कार्य मुक्ति जारी करना*
* अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति से शेष रहे कर्मचारियों की राज्य शिक्षा सेवा  में नियुक्ति*
*पान बिहार संकुल  संकुल में अध्यापक श्रीमती ओमवती घूरेया मैडम को 6वे वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान*
* जिला शिक्षा अधिकारी मैडम द्वाराआदेश क्रमांक 515 दिनांक 7.6.21 के द्वारा एरियर भुगतान के निर्देश जारी करने  के  उपरांत भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी खाचरोद द्वारा पालन नहीं होने से सातवे वेतनमान का अन्तर राशि व नो माह के गृह भाडे का ऐरियर भुगतान नहीं हुआ जिसे तत्काल भुगतान की मांग*
      जैसी स्थानीय समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की प्रतिनिधिमंडल में शेख मोहम्मद हनीफ सर्वश्री राजेश रघुवंशी कैलाश गोस्वामी उज्जैन एवं अंबाराम जी चौहान सुरेश चंद चौहान रणछोड़ लाल शर्मा दिनेश चंद्र उपाध्याय सुभाष वर्मा राजेंद्र सिंह सोलंकी श्रीमती  शबनम खान आदि  साथी  सम्मिलित रहे

 भवदीय।                
शैख मोहम्मद  हनिफ जिलाध्यक्ष व पूरालाल गुजराती  तहसील अध्यक्ष राज्य अध्यापक शिक्षक संघ तहसील नागदा  9993431034 

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget