MP NEWS24- शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 857 लोगों को प्रदान की गई किश्त में भेदभाव किए जाने का आरोप पूर्व पार्षद जगदीश मिमरोट ने किया है। मिमरोट ने इस संबंध में एक पत्र भी सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को सौंपा है।प्रेषित पत्र में मिमरोट ने बताया कि उनके द्वारा नपा को विगत डेढ़ वर्ष पूर्व आवास योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु करीब 20 आवेदन दिये गये थे। जिसमें से 12 हितग्राहीयों के दस्तावेज नपा के अधिकारियों द्वारा गुमा दिए गए। जिसकी जानकारी ततकालीन मुनपा अधिकारी अशफाक खान को भी उनके द्वारा दी गई थी। शिकायत के बाद मुनपा अधिकारी द्वारा उन्हें हितग्राहीयों के फार्म पुनः प्रस्तुत करने को कहा था जिसके बाद 20 सितम्बर को पुनः आवेदन दिये गये, जिसकी प्राप्ती भी मुनपा अधिकारी द्वारा दी गई थी। ततसमय भोलेनाथ पिता मोतीलाल वार्ड नं. 4, अशोक पिता कोमलसिंह वार्ड नं. 7, शमा पति मोहम्मद शाकिर वार्ड नं. 8, मनोज पिता मिश्रीलाल गिरी वार्ड नं. 7, संतोषबाई हिरालाल वार्ड नं. 7, सुल्तान पिता सहमत खां वार्ड नं. 5, कमलदेवसिंह पिता रूपईसिंह वार्ड नं. 35, नंदकिशोर पिता कन्हैयालाल वार्ड नं. 7, ललिता पति सुनील कुमार वार्ड नं. 7, बबीता पति अशोक वार्ड नं. 7, देवबाई पति शंकरलाल वार्ड नं. 7, रामधन पिता मोतीलाल वार्ड नं. 7 आदि के आवेदन पत्र दिए गए थे। लेकिन भेदभावपूर्ण कार्रवाई करते हुए इनके किसी के भी आवेदन स्वीकृत नहीं किए गए। मिमरोट ने सांसद, विधायक से अनुरोध किया है कि नगर में कई ऐसे प्रकरण है जिनको कि इस योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहीयों को योजना का लाभ प्रदान किए जाने की मांग की है।
Post a Comment