नागदा जं.-वैश्य महासम्मेलन की साधारण सभा सम्पन्न, मालपानी नागदा तहसील अध्यक्ष मनोनीत

MP NEWS24- शुक्रवार को वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की एक साधारण सभा नागदा में उज्जैन जिला अध्यक्ष जगदीश राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह उज्जैन तथा प्रदेश मंत्री व उज्जैन प्रभारी अशोक सोमानी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता की सहमति से बसंत मालपानी को वैश्य महासम्मेलन का नागदा तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया।

मुख्य अतिथि तरूण शाह ने कहा कि 373 घटको के समूह में बंटे वैश्य समाज को एकजूट करने की आवश्यकता है। राष्ट्र विकास का आधार स्तम्भ वैश्य समाज अपने अधिकारों से वंचित रहा है। समय के साथ शोषित भी हुआ है। लेकिन अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए वैश्य समाज ने हमेशा राष्ट्र के आर्थिक विकास को सतत् गति दी है। श्री सोमानी ने कहा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में वैश्य समाज के लगभग 40 हजार सदस्य हैं। आने वाले समय में हमें वैश्य महासम्मेलन का पंचायत एवं वार्ड स्तर पर विस्तार करते हुए समाजजनों में एकजूटता की भावना पैदा करना है। जिला अध्यक्ष राठी ने कहा कि तहसील अध्यक्ष पद पर उर्जावान साथी मालपानी को नियुक्ति पत्र  देते हुए हर्ष तो हो रहा है। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष मालपानी ने कहा कि जो जवाबदारी संघटन ने मुझे दी है उसे पुरी सक्रियता और ताकत से निभाउंगा।
इस मौके पर सुनील बडजात्या, अतुल चौरडिया, चितरंजन मंडोवरा, नंदकिशोर पोरवाल, सुरेन्द्र पोरवाल, राजेश धाकड, गोविन्दलाल मोहता, सुशील कांठेड़, प्रदीप राठी, जमना मालपानी, मनोज राठी, अजय माहेश्वरी, घनश्याम राठी, कृष्णकांत गुप्ता, विपिन बुडावनवाला, निलेश अग्रवाल, हेमन्त मेहता, राहुल पोरवाल, लोकेन्द्र पोरवाल, चेतन नामदेव, विरेन्द्र मालपानी, दिनेश सेठिया, मोनु जैन, उमंग जैन, संदीप पोरवाल, काकु पोरवाल, गगन पोरवाल, उमेश सेठिया, निखिल माहेश्वरी, पुरूषोत्तम काबरा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget