MP NEWS24-आंखों में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान, चश्मा हटाने का ऑप्रेशन, मोतियाबिन्द आदि के उपचार हेतु शहर में आनन्दम परिवार द्वारा विशेष सौगात दी गई है। जवाहर मार्ग कोटा फाटक मार्ग पर सर्वसुविधाओं से युक्त आनन्दम नेत्रालय का रविवार को फीता काट कर लोकार्पण विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने किया।इस अवसर पर आनन्दम नेत्रालय के स्टाफ के अलावा डॉ. विवेक अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी, मनोज राठी, निर्मल जैन, अजय गरवाल, प्रेस क्लब नागदा के अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, सचिव दीपक चौहान, सलीम खान, राकेश शर्मा, श्री कछावा, हनुमान प्रसाद शर्मा, अभिभाषक सुशील कुमार मोदी, परवेज खान, हरीश तिवारी आदि ने आनन्दम परिवार को शहर को सौगात प्रदान करने पर बधाई दी।
Post a Comment