MP NEWS24- विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी नागदा की मातृशक्ति बहनों द्वारा रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बांध कर रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया। मातृशक्ति बहन श्रीमती उर्मिला डांगरा, राजकुमारी चौरसिया, चेतना मिमरोट व हेमलता तोमर तथा दुर्गावाहिनी की बहनें पूजा जोशी, शालिनी मकवाना, निशा, जागृति सोनी, तुलसी सोनी, रक्षा पटेल, रूपाली मेहता, रागिनी सोनी व आर्ची अग्रवाल ने नागदा बिरलाग्राम व मण्डी थाना के पुलिस पदाधिकारीयों को राखी बांधकर समस्त महिलाओं की रक्षा करने का आश्वासन प्राप्त किया। जानकारी मनीष व्यास ने दी।
Post a Comment