MP NEWS24- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पर्यूषण पर्व प्रारम्भ होने के पूर्व एक साथ 1200 जैन मन्दिरों का शुद्धिकरण कार्य पूज्य आचार्य देवेश जन-जन की आस्था के केन्द्र श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी के कृपा पात्र शिष्य पूज्य आचार्य युवा सम्राट श्री विश्वरत्न सागरजी की पावन निश्रा में श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपूर्ण मालवा मध्यप्रदेश, वागड़ राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पंजाब आदि प्रदेशों के 1200 जैन मंदिरों की एक साथ शुद्धिकरण अभियान के साथ ही श्री जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ जिनालय, महावीर जिनालय सहित नीमच के अन्य सभी जिनालयों में भी शुद्धिकरण किया गया, मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार के द्वारा विधिवत रूप से 1200 जिन मन्दिरों में शुद्धिकरण की सामग्री प्रदान की गई थी एवं 29 अगस्त को एक साथ सभी 1200 जिनालयों में शुद्धिकरण कार्य हुआ। इसी प्रकार जिले के सभी जैन श्वेताम्बर मन्दिरों में भी युवान, श्रावक-श्राविकाओं ने शुद्धिकरण का कार्य सम्पादित किया ।श्री जैन श्वैताम्बर मालवा महासंघ के महासचिव द्वय राजेश मानव नीमच एवं अभय चोपड़ा नागदा ने बताया कि जिनालय शुद्धिकरण के अंतर्गत प्रतिष्ठित पाषाण एवं धातुओं की मूर्तियों को विभिन्न औषधियों से विलेपन कर अभिषेक किया गया। जिनालय एवं उपाश्रय में प्रत्येक वस्तुओं की साफ-सफाई की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जिनालय शुद्धिकरण के इस वर्ष के मुख्य लाभार्थी तेजराज कोठारी, चौनई एवं साथ ही श्री जैन श्वैताम्बर मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया, बाबूलाल आंचलिया, प्रितेश जैन, रखब बिजावत, अमित भैरविया, सुबोध सरैया, ललित सी जैन ने जिनालय शुद्धिकरण भाग लेने वाले सभी भक्तजनों की अनुमोदना करते हुए धन्यवाद आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि 3 सितम्बर से 10 सितम्बर तक पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व प्रारम्भ होने जा रहे है । इस हेतु यह शुद्धिकरण कार्य प्रतिवर्ष बड़े ही उत्साह से किया जाता है।
Post a Comment