नागदा जं.-महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस का हल्लाबोल, बढती किमतों के विरोध में निकाला जुलुस

MP NEWS24- गैस की टंकी, पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल व खाद्यान्नों में बढती मुल्य वृद्धि व बेहताशा महंगाई के विरोध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार के विरोध में विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के मार्गदर्शन एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अर्चना जायसवाल के आव्हान पर प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव निशा चौहान के नेतृत्व में रैली निकाल कर आंदोलन किया गया।

जनता को धोखा दे रही भाजपा सरकार, महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आए थे - गुर्जर
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए विधायक गुर्जर ने कहा कि महंगाई कम करने व देश को नहीं बिकने दुंगा के वादे पर विश्वास करके देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी सरकार को इस देश का नेतृत्व सौंपा था सत्ता में आने के बाद मोदी अपने किए वादे को भुल गए है, कांग्रेस सरकार के समय जो महंगाई थी वर्तमान में उससे दुगनी हो गई है। पेट्रोल, डीजल, गैस टंकी, खाद्यान्न तेलों एवं खाद्यान्नों पर लगातार भाव बढते जा रहे है और रिकॉर्ड तोड रहे है पहले जो भारतीय जनता पार्टी के नेता जो एक रूपये की मुल्य वृद्धि पर सडकों पर प्रदर्शन करते फिरते थे आज कोई दिखाई नहीं दे रहा है और उधर मोदी जी अपने वादे के विपरित 70 साल में कांग्रेस शासन में जो देश की सम्पत्ति व कम्पनियां निर्मित की थी जो लाभ में चल रहे थे उनको लगातार बेच कर अपने उद्योगपति मित्रों का हित लाभ कर रहे है। जनता आने वाले समय में निश्चित रूप से भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाएगी।
सौ दिन में न तो काला धन आया और ना ही महंगाई कम हुई - चौहान
महिला नेत्री निशा चौहान ने कहा कि भुख, भय, भ्रष्टाचार एवं 100 दिन में काला धन वापसी को लेकर नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री बने थे भाजपा जिन मुद्दो को लेकर सरकार में आई उनमें सबसे पहला मुद्दा था महंगाई कम करेगें, 100 दिन में काला धन वापस लाएगें और देश की जनता के अच्छे दिन आएगें तो आज देश की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से सवाल पुछती है कि किसके आज अच्छे दिन आये।
बडे कारोबारियों के आए अच्छे दिन, जनता का जीना मुहाल
श्रीमती चौहान ने आगे कहा कि अच्छे दिन स्मृति ईरानी के आए, बाबा रामदेव, अंबानी, अडानी, हेमा मलानी, अन्ना हजारे और उन बिचोलियों दलालों के आए जो सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी सरकार की सोच गरीब को ओर गरीब कर रही है वहीं अमीर को ओर अमीर कर रही है। रोजगार नहीं है आए दिन शिक्षित युवा आत्महत्या कर रहे है और अपने साथ अपने परिवार को भी खत्म कर रहे है बढती महंगाई और बढती बेरोजगारी को लेकर महिलाएं सडको पर, युवा सडको पर, किसान सडकों पर है।
प्रदर्शन को सरनामसिंह चौहान, अययुब कामरेड, रघुनाथसिंह बब्बु, रामतारा शर्मा, कौशल्या ठाकुर, रमा दुबे, लोकुमल खत्री, कला चौहान, श्यामु कटारिया आदि ने सम्बोधित किया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सुमन साहनी, किरण चौहान, कलावती शर्मा, श्यामु चौहान, मकसुदा बी, देवकी बाई, रतन बाई, दुगेश्वरी, शांतिबाई, रानी, रजिया बी, शकिला बानो, चन्दा कुंवर, सरबती देवी, जानकी बाई, सीसम बाई, अनिता यादव, अंजु ठाकुर, रामु ठाकुर, शकुन्तला परमार, अख्तर, सलमा, राशिदा बी, अम्बा साहनी, पुनम चौहान, मुन्नी कुंवर, शमा बी, किर्ती, अनिता माली, काजल शर्मा, जीवन कटारिया, मुकेश गुर्जर, अजय, असलम खान, जगदीश चन्द्रवंशी, नरेन्द्र रघुवंशी, लीला चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget