MP NEWS24-केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया है। इससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।कोरोना महामारी के समय बहुत ऐसे श्रमिक परिवार थे,जिनको सरकार की सहायता से वंचित रहना पड़ा। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह योजना शुरू की है,जिससे भविष्य में सभी को सीधी सहायता पहुंच सके।इस योजना में दिहाड़ी मजदूरी से लेकर हेयर ड्रेसर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक, रिक्शा-ठेला चालकों जैसे मजदूरो और वर्कर्स को योजना का लाभ मिल सकेेगा।26 अगस्त से योजना लागू होने के बाद 3 सितंबर से देशभर में पंजीयन शुरू होगे। इसके तहत सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयासो से जिलेभर में वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर असंगठित कामगारों का पंजीयन किया जाएगा। सांसद फिरोजिया ने बताया कि पंजीयन के माध्यम से असंगठित कामगारो का डाटा जुटाया जा रहा है। इसके बाद योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। कार्ड धारकों को सरकार की और से मदद दी जाएगी और इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। ई-श्रम पोर्टल पर देश के हर कामगार का रिकार्ड भी होगा। करोड़ो कामगारो को नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र में शिविर लगाने के लिए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, डां. तेजबहादुर सिंह चौहान,पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव,राजेन्द्र अवाना, मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, प्रकाश जैन जुटे है।
कैसे करा सकते हैं पंजीयन
पंजीयन के लिए श्रमिको को आधार कार्ड, मोबाइल फोन, चालू खाता पासबुक को लेकर पंजीयन कराना होगा। इस योजना का लाभ 16 से 59 वर्ष के व्यक्ति एवं 5 लाख से कम आय वाले मजदूर ले सकेंगे, जो ईपीएफओ, ईएसआईसी के सदस्य ना हो।
Post a Comment