नागदा जं.-आधार के सेंटर विगत एक माह से बंद, न नऐ बनाऐ जा रहे और ना ही हो रहा सुधार कार्य

MP NEWS24- विगत एक माह से शहर के ज्यादातर आधार कार्ड सेंटर बन्द पडे हुए है। इसके पीछे कारण तकनिकी बताया जा रहा है। मामले में अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन प्रदेश स्तर पर तकनिकी खराबी होने के कारण आधार कार्ड सेंटर कब प्रारंभ होगे इसकी सही-सही जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है।

क्या है मामला
शासन द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ लेने, बैंक खाता खुलवाने, संपत्ति खरीदने के बाद रजिस्ट्री करवाने तथा तमाम शासकीय कार्यो हेतु आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड की आवश्यकता होती है जिसे बनवाने एवं पूर्व से बने आधार कार्ड में त्रुटि को संशोधित करवाने हेतु आधार कार्ड सेंटरों पर जाकर कार्य करवाना होता है। शहर में आधा दर्जन से अधिक आधार कार्ड सेंटर संचालित होते है लेकिन वर्तमान में विगत एक माह से इन सेंटरों पर नागरिकों को प्रतिदिन भटकना पड रहा है। आधार कार्ड के अधिकृत पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। विभाग की अधिकारी ने 11 अगस्त को एक सप्ताह में पुनः सेंटर पर कार्य प्रारंभ होने की बात कही थी लेकिन उस बात को भी दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन आधार कार्ड सेंटर प्रारंभ नहीं हो पाए हैं।
क्या है मामला
आधार कार्ड को एक दस्तावेज के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें 12 अंकों की पहचान संख्या की पुष्टि की जाती है, जो कि भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आपको प्रदान किया जाता है। यह संख्या भारत के विभिन्न भागों में लोगों के पते और पहचान के प्रमाण के रूप में कार्य करती है। आधार नंबर की मदद से मोबाइल फोन कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, और बैंकिंग जैसी उपयोगी सेवाओं का लाभ आधार कार्ड होने पर ही मिलता है। साथ ही पहल, अटल पेंशन योजना, केरोसिन सब्सिडी, स्कूल सब्सिडी, फ़ूड सब्सिडी जैसी और योजनाओं के तहत सीधे बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए, लोगों को आधार के बारे में बताना अनिवार्य है। इतना ही नहीं इन दिनों बैंक में अकॉउंट खोलने के लिए आधार पहली ज़रूरत बन गया है। ज़्यादातर बैंकों में आवेदक का बैंक अकॉउंट खोलने के लिए केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की ज़रूरत होती है। जन धन खातों में भी आवेदक के आधार की ही ज़रूरत होती है। आप अपने आधार का उपयोग करके च्ंपेंइं्रंत.बवउ पर सेविंग्स अकॉउंट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स देने वालों के लिए आधार को पैन से जोड़ना ज़रूरी कर दिया है। इतना आवश्यक होने के बाद भी शहर में कार्ड की सुविधाऐं सेंटरों पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके चलते नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
इनका कहना है
आधार कार्ड सेंटर का सर्वर डाउन होने की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। मध्यप्रदेश स्टेट इलैक्ट्रानिक्स डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी अवगत कराया है कि उनके द्वारा यूआईडीएआई को पत्र लिखकर तकनिकी त्रुटि को जल्द सुधार हेतु कहा गया है। उक्त समस्या के निराकरण हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget