नागदा जं-नपा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया किटनाशकों का छिडकाव

MP NEWS24- शहर में लगातार बढ रहे मौसमी बिमारियों एवं डेंगू की खबर का प्रकाशन किए जाने के बाद नगर पालिका परिषद का अमला हरकत में आ गया है। मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मच्छरों से बचाव हेतु कीटनाशकों का छिडकाव किया गया।

नगर पालिका परिषद के सफाई विभाग के द्वारा नगर के कई वार्डो एवं मोहल्लों में नालियों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान ने बताया कि सीएमओ भविष्य कुमार खोब्रागडे के निर्देशन में कोरोना वायरस, डेंगू से बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
मंगलवार को नगर के विभिन्न वार्डो और मोहल्लों में पहुंचकर कोरोना वायरस, मलेरिया, डेंगू  से निपटने के लिए लोगो को हर संभव सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे के मार्गदर्शन में सुबह से ही सफाईकर्मी वार्डाे में पहुंचें और जगह-जगह नालियों में पानी भराव क्षेत्र में कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं आइल का छिड़काव कराया गया। जिससे किसी भी प्रकार का कोई सक्रमण ना फैले। धौलपुरे ने बताया कि वार्डाे सहित शहर के जलभराव क्षेत्र जैसे शासकीय अस्पताल को सेनेटाइज कर, मारुति नगर, नर्मदा नगर, पाल्या क्षेत्र एवं अन्य विभिन्न जलभराव क्षेत्रो में छिड़काव किया गया साथ ही लोगों को सुझाव दिए कि स्वच्छता से रहना जरूरी है, समय हाथ साफ करने की आदत डाल ले तो हम कारोंना वायरस को समाप्त कर सकते है। इस दौरान पिंटू कल्याणे, संदीप चौहान, सौरभ मकवाना, यश सेन, जितेन्द्र राठौर, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget