MP NEWS24- अभा क्षत्रिय महासभा नागदा इकाई द्वारा श्रीमती हेमलता तोमर के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा की उपस्थिति में कोरोना काल में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।पुलिस थाना मण्डी से प्रधान आरक्षक गोविन्दसिंह चौहान, नारायणसिंह कुशवाह, सोमसिंह भदौरिया, दिनेश गुर्जर, यशपालसिंह सिसोदिया, धर्मेन्द्रसिंह, सियाराम, सुनील बैस, आरक्षक संदीप यादव, नटवरसिंह, हरिओम विश्वकर्मा, रोहित मालवीय, ईश्वरसिंह, विजय मीणा, मुकेश राठौर, सौरभसिंह भदौरिया, राजेश चंदेल, सुखदेव सोलंकी, विनोद माली, मदन पग्गी एवं नगर सुरक्षा समिति अनुभाग संयोजक भरतसिंह सेंगर सदस्यगण राजू प्रजापति, आशीष चंदेल, अशोक चौहान, शाहरूख खान का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। रक्षाबंधन पर्व होने के अवसर पर थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती तोमर ने तिलक लगाया एवं रक्षासुत्र बांध कर उनकी लम्बी आयु की कामना की।
इस मौके पर अभा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, यशपालसिंह सिसोदिया, गजराजसिंह पंवार, धर्मेन्द्रसिंह डोडिया, रानू मालवीय, रूहानिका मेहता, आर्ची अग्रवाल उपस्थित थे।
Post a Comment