MP NEWS24- नगर पालिका की लापरवाही के चलते पुरे शहर में व्याप्त गंदगी के चलते मच्छरों का भारी प्रकोप इन दिनों शहर में देखा जा रहा है। वर्तमान में बारिश का समय होने से शहर में जगह-जगह पानी के गड्डे भरे हुए हैं जिसके कारण इनमें मच्छर पनप रहे हैं तथा वह शहरवासियों में वायरल, डेंगू, मलेरिया आदि बिमारियॉं फैला रहे हैं। नगर पालिका को तत्काल फाग मशीन से किटनाशकों का छिडकाव करवाने की आवश्यकता है।यह बात जारी प्रेस बयान में नागरिक अधिकार मंच के अभय चौपडा एवं संयोजक अभिभाषक शैलेन्द्रसिंह चौहान ने कही। उन्होंने बताया कि फिनाईल और पेस्टी साईड कागजो पर छिड़काव किये जा रहे। जिलाधीश से नागरिक अधिकार मन्च द्वारा मांग कि गई है कि लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध शीघ्र कठोर कार्यवाही करते हुए तीसरी लहर कि सम्भावना को देखते हुए शीघ्रता शीघ्र प्रभावी कदम उठाये जाय।
चोपड़ा एवं चौहान ने कहा कि नगर पालिका कि स्वास्थ्य व्यवस्था मे अराजक व अफरा तफरी का माहौल है। कृष्णा जिनीग फेक्ट्री सहित शहर कि कई कालोनियो मे पानी भरने से मच्छरो को अम्बार है। नागरिको का जीना दूभर हो गया ह्ै। नगर पालिका द्वारा कृष्णा जिनीग फेक्ट्री सहित शहर के अन्य गढठो का न तो पानी निकालने का प्रयास किया जा २हा है न ही दवाई छिडकी ज़ा रही। धुआ मशीन से धुआ भी नही किया जा रहा है। गन्दे नालों कि सफाई भी नही कि जा रही ह्ै। इससे आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त
Post a Comment