MP NEWS24-विद्युत मण्डल द्वारा अत्यधिक बिजली के बील उपभोक्ताओं को दिए जाने को लेकर मंगलवार को जवाहर मार्ग स्थित विद्युत मण्डल कार्यालय के सामने महिलाओं ने भूख हडताल प्रारंभ कर दी। यहॉं आंदोलन पर बैठी महिलाओं ने बताया कि विगत कुछ माह से उनके विद्युत के बील अत्यधिक आ रहे हैं जबकि उनके घरों में वहीं सामान उपयोग में आ रहा है जो पूर्व में था। ऐसे में एकाएक विद्युत की खपत आखिर कैसे बढ गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि जो लोग विभाग के अधिकारियों को लाभ-शुभ कर देते हैं उनके बीलों को कम कर दिया जाता है। इतना ही नहीं महिलाओें ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में तो उनके घरों का विद्युत बील इतना अधिकार नहीं आता था लेकिन वर्तमान में कुछ माह से अत्यधिक बील आ रहे है, जबकि कोरोना महामारी के चलते उन्हें परिवार चलाने में वैसे ही बहुत दिक्कते आ रही है साथ ही बढती हुई महंगाई ने भी हालत खराब कर रखी है। महिलाओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बील कम किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया है।
Post a Comment