नागदा जं.-राष्ट्रीय न्यास की योजनाओं पर देशव्यापी ऑनलाइन बैठक संपन्न स्थानीय स्तर समीति उज्जैन के कार्यों की हुई सराहना, जम्मु कश्मीर में भी इन्हें अपनाया जावेगा

MP NEWS24-ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, बौद्धिक दिव्यान्गता और बहु-दिव्यान्गता वाले व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्यरत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के स्वायत्तसाशी संस्थान राष्ट्रीय न्यास के द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन संस्था स्नेह के साथ किया गया।

स्नेह के उपनिदेशक महेश राठौर ने बताया कि जम्मु एवं काश्मीर तथा लद्दाख के लिए विशेष रूप से आयोजित इस वेबिनार को जम्मु एवं कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार फारुक अहमद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए इस तरह की अनूठी बैठक आयोजित करने के लिए नेशनल ट्रस्ट द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए इन दिव्यांगजनों  के साथ कार्य करते समय विशेष रूप से मानवीय पहलुओं पर ध्यान रखने का जोर दिया एवं सभी से अनुरोध किया कि वे आगे आएं और निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना को अपनाएं।
सुश्री अंजलि, भावरा, सचिव, दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग और अध्यक्ष, नेशनल ट्रस्ट ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं और कार्यक्रमों के अभिसरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, ताकि दिव्यांगजनों को अधिकतम लाभ हो सके। निकुंजा किशोर सुंदरे, संयुक्त सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेशनल ट्रस्ट ने राष्ट्रीय न्यास के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी से मानसिक मंदता शब्द के स्थान पर बौद्धिक दिव्यांग शब्द के उपयोग करने का आग्रह कियाद्य न्यास के कार्यक्रम निदेशक उमेश कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय न्यास द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
स्नेह के पंकज मारू ने उज्जैन जिले द्वारा जिलाधीश आशीष सिंह के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यों जिनमे दिव्यांगजनों को अपनी पसंद के विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, नगर पालिकाओं के वार्षिक बजट में दिव्यांगजनों के लिए वित्तीय प्रावधान, निरामय योजना की प्रीमियम का रेड क्रॉस के माध्यम से भुगतान, दिव्यांग अनुभूति पार्क का निर्माण एवं महाकालेश्वर मंदिर को सुगम्य बनने जैसे कार्याे को रेखांकित किया जिसकी सभी ने सराहना करते हुए उज्जैन मॉडल को देश के अन्य स्थानों पर भी लागु करने पर जोर दिया। मारू ने निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना और केके श्रीवास्तव द्वारा घरौंदा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जम्मु एवं कश्मीर के समाज कल्याण विभाग की सचिव सुश्री शीतल नंदा ने बैठक से निकले प्रमुख बिंदुओं को साझा करते हुए इस क्षेत्र में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों की विशेषज्ञता के साथ सेवाओं को लागू करने में जिलाधिकारियों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का आह्व्हान किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज मारू एवं आभार राष्ट्रीय न्यास के उप निदेशक नवनीत कुमार ने माना। कार्यक्रम में जम्मु कश्मीर के विभिन्न जिलो के जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित अनेक विभाग के अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण एवं अभिभावक गण उपस्तिथ थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget