MP NEWS24- मंगलवार को गांव भीकमपुर व बड़ागांव में गौशाला एवं ग्रामीण क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। जिमें पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागदा ग्रामीण दिनेश जाट, जनपद अध्यक्ष श्यामू रमेश मालवीय, एसडीएम खाचरोद पुरुषोत्तम कुमार, जनपद सीईओ जिम्मी बाहेती, व इंजीनियर पीसीओ सचिव ग्रामीणजन के साथ विक्रमपुर गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक दिलीप शेखावत को ग्रामीणजनों ने पानी की समस्या व लाइट की समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने हाथोहाथ एमपीईबी के अधिकारियों से बात करके लाइट की व्यवस्था सुधारने को निर्देशित किया व पानी की समस्या हेतु ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि आप भी जो मोटर पंप जल गया है उसको तुरंत ठीक करा कर पानी की व्यवस्था दुरुस्त करें । वहीं ग्रामीणजनों ने गौमाता के लिए चारा सुखला आदि के लिए भी निवेदन किया उस पर शेखावत जी ने आसपास के ग्रामीणजनों से निवेदन किया कि आप आपस में एक बड़ी चौपाल लगाकर एसडीएम साहब की मौजूदगी में कैसे व्यवस्था ठीक हो इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया व पूर्व विधायक जी ने बड़ागांव गौशाला को लेकर भी एसडीएम व जनपद सीईओ से चर्चा कर किसी भी प्रकार की गौशाला में कमियों को दूर करने के लिए ग्रामीण जनों को प्रेरित करने के लिए चौपाल लगाने हेतु निर्देशित किया । भीकमपुर में वर्तमा में 76 गाये पाली जा रही है वही बड़ागांव में 70 गाये पाली जा रही है और माननीय पूर्व विधायक जी ने गौशाला में जितनी भी गाय बीमार होती है उनके लिए एसडीम साहब को निवेदन किया कि आप एक दिन सप्ताह में डॉक्टर खुद गौशाला जाकर गायों का उपचार करने हेतु निर्देशित किया उससे गाय तंदुरुस्त रहेगी वह कुछ दुख तकलीफ होगी तो डॉक्टर लोग दवाई देकर उसको ठीक करने का काम करेंगे इसी प्रकार पूर्व विधायक जी ने जितने भी नागदा खाचरोद विधानसभा में गौशाला हैं सभी गौशालाओं में जिम्मेदारी से गौशाला संचालित हो ऐसा ग्रामीण जन वह कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया।निरीक्षण दल में मंडल महामंत्री मोहन सिंह राठौड़, जुझारसिंह जाधव, सरवनसिंह यादव, जोरावरसिंह, जगदीश पटेल देवीलाल पाटीदार, भगवानसिंह जाधव, गोवर्धनलाल जलवाल, गोविंद चौधरी, दशरथ मालवीय, गोवर्धन चंद्रवंशी नानूराम कुशवाह व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
दिनांक - 31/08/2021
Post a Comment