नागदा-श्री बद्रीविशाल मंदिर पर 31 अगस्त से 6 सित. तक भागवत कथा का आयोजन।

MP NEWS24-श्री बद्रीविशाल मंदिर में पोरवाल समाज द्वारा मंगलवार से सात दिवसीय भागवत सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। कोरोना गाईड लाइन के चलते भागवत पोथी की शोभायात्रा मंदिर परिसर में ही निकाली गई तद्पश्चात् पूजा अर्चना कर भागवत कथा का वाचन प्रारंभ हुआ। कथा का वाचन दि. 31 अगस्त से 6 सितबर तक दोप. 1 बजे से 5 बजे तक बद्रीविशाल मंदीर के प्रवचन हाल में होगा। कथा का वाचन श्री सुनिलकृष्णजी व्यास(बेरछावाले) द्वारा किया जा रहा है। कथा का श्रवण करने वाले सभी श्रद्धालुओं से पोरवाल समाज द्वारा निवेदन किया है कि वे मास्क लगाकर आए एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इस मौके पर पोरवाल समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर पोरवाल सहित मंदिर समिति के ट्रस्टीगण, समाजजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget