MP NEWS24- सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उज्जैन, नगर पालिका परिषद् नागदा एवं दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु जनपद स्तरीय एक दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया।स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में आयोजित परिक्षण शिविर में जिला जिला मेडिकल बोर्ड एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा 222 शारीरिक एवं बौद्धिक दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 131 दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं न्क्प्क् कार्ड जारी करने हेतु चयन किया गया।
Post a Comment