नागदा जं.-सोयाबीन अफलन का सर्वे कराने हेतु किसानों ने लगाई कलेक्टर एवं विधायक से गुहार, सौंपा ज्ञापन बैलगाडी में रस्सी से ट्रेक्टर को बांध एवं रसोईगैस का सिलेण्डर लेकर ज्ञापन देने पहुॅंचे किसान

MP NEWS24- सोयाबीन अफलन का फसल सर्वे करवाकर किसानों को फसल बीमा एवं मुआवजा सहायता राशि दिलाने व किसानों की विभिन्न मांगों को पुरा करने हेतू किसानों द्वारा कलेक्टर उज्जैन व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को ज्ञापन सौपकर शीघ्र सर्वे कराने की मांग की।

बैलगाडी एवं गैस सिलेण्डर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुॅचे किसान
किसानों का नेतृत्व कर रहे भीमराज मालवीय, ईश्वरसिंह गुर्जर ने बताया कि 8 से 10 हजार रूपये प्रति क्विंटल बीज, मंहगा डीजल एवं खरपतवार, कीटनाशक 15 हजार प्रति लीटर की लागत लगाने के बाद भी किसानों की सोयाबीन की फसल अफलन होने से किसान अति परेशान है। अतिशीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा व बीमा राशि दिलवाने का अनुरोध किया साथ ही किसानों के पूर्व में किस्तों वाला मुआवजे में एक किस्त दी गई थी तीन किस्त बाकी है साथ ही 2020 में खरीफ सोयाबीन फसल रोगों के कारण नष्ट फसलों का मुआजवा एवं बीमा राशि आज तक किसानों को नहीं मिली है साथ ही कई किसान वर्ष 2019 के बीमा से वंचित है उन्हें बीमा राशि देने की मांग की है।
शेष बचे किसानों का भी हो ऋण माफ
किसानों ने मांग की कि जय किसान कर्ज माफी योजना में शेष किसानों का कर्जा माफ करने, केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे जा रहे तीन कृषि कानून वापस लेने, डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर के दाम कम करने, कृषि यंत्रों व कृषि दवाई पर जीएसटी हटानेे, भावान्तर योजना में फसलों का भावान्तर भुगतान करवाने, वर्ष 2020 में समर्थन मुल्य पर तौले गए गेहूॅं की प्रति क्विंटल 160 रूपये प्रोत्साहन राशि देने, होल्ड किए गए बिजली बील उपभोक्ता एवं ग्राम पंचायत के पेडिंग बीलों को माफ करने, ग्रामीण क्षैत्र की प्रधानमंत्री आवास योजना को चालु करने एवं शहर व ग्रामीण क्षैत्र में आवास योजना की राशि एक समान करने, मनरेगा योजना के अन्तर्गत हितग्राही मूलक योजना को पहले की तरह सुगमता से लागू करने, सम्बल योजना में पात्रता श्रेणी एक हेक्टेयर के स्थान पर लघु सीमान्त करने, सम्बल योजना में लम्बित अनुग्रह राशि एवं अंत्येष्ठी सहायता राशि जल्द प्रदान करने, संबल योजना के नवीन पंजीयन चालू करने, कोरोना काल में मृत सदस्य के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि संबल योजना के पंजीयन पर देने आदि मांगों को पुरा करने का ज्ञापन दिया।
यह थे शामिल
इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधी सरवन चन्द्रवंशी, रवि शर्मा, रतनलाल गुजराती, गोपाल मोरी, शोभाराम सोलंकी, रजाक मोहम्मद, शहजाद खान, नारायण परमार, देवेन्द्रसिंह आंजना, उदयसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह भाटी, सजन, बापू तुला, सरवन भीलवाडा, राधेश्याम पाटीदार, शिव कटारिया, राधेश्याम कटारिया, प्रभु पंवार, कालूराम पंवार, लालू चन्द्रवंशी, मोहन चन्द्रवंशी, इन्दुलाल, अनूपसिंह राजपूत, कैलाश चन्द्रवंशी, रतनलाल, पप्पू चन्द्रवंशी, तोलाराम राठौर, अशोक मालवीय, मदन परमार, गोविन्द परमार, विजय परमार, कैलाश मालवीय, शंकरलाल चन्द्रवंशी, दौलातराम गेहलोत, हीरालाल राठौर, मदनलाल राठौर, कचरूलाल पाल्या, नरसिंह अलसी, मोतीसिंह, कुंवरजी निपानिया, तेजु मालवीय, गोरर्धनलाल माली, हरिराम माली, पूनम पोरवाल, संतोष मालवीय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget