नागदा जं.-लायन्स रीजन चेयरपर्सन की सदभावना यात्रा संपन्न

 

MP NEWS24- लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233जी-2 रीजन 9 के चेयरपर्सन लायन डॉ. एलएन शर्मा ’सरोज’ लायंस क्लब नागदा की आधिकारिक यात्रा पर पधारे। इस अवसर पर श्री जी हॉस्पिटल पर संचालित निःशुल्क मधुमेह परीक्षण केंद्र का अवलोकन किया, मरीजों को बिस्कुट-फल वितरित किये, गोपाल गोशाला में गायों को रोटी-चारा खिलाया, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सुरक्षित पौधारोपण किया, आदित्य विद्यामंदिर की छात्रा को गणवेश प्रदान की, शेषशायी कॉलेज की दो छात्राओं की वार्षिक शिक्षण शुल्क की राशि के चेक प्रदान किये, लायंस ऑफ़ नागदा की स्थायी परियोजना ’स्नेह’ का अवलोकन किया।  

अधिकारिक यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर लायन मेलविंन जोंस के चित्र पर माल्यार्पण किया। आगर मालवा से पधारे मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ. शर्मा सरोज ने सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए और अधिक सेवा गतिविधियां करने एवं पीड़ित मानवता की सेवा हेतु तत्पर रहने का आव्हान किया।
क्लब प्रवक्ता लायन विरेन्द्र कटियार ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया, सचिवीय प्रतिवेदन लायन राजेश इंद्र ने प्रस्तुत किया, कोष की जानकारी लायन श्याम भरावा ने सदन को दी। विशिष्ठ अतिथि जोन चेयरपर्सन लायन विनय राज शर्मा भी मंचासीन थे। सदन में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन गोविन्द मोहता, पंकज मारू, हरीश तिवारी, निरंजन खण्डेलवाल, प्रमोद जैन, अजय गरवाल, डॉ. अनिल दुबे, डॉ. एसआर चावला, अशोक मेहता, चंद्रशेखर जैन, बद्रीलाल पोरवाल, सुशील ओझा, एनके मिश्रा, मारिया शेखावत, लता अग्रवाल, चंद्रकांता जैन, दीपक शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, मनोज सोनी, मुकेश विश्वकर्मा, लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, राकेश डाबी, मनोहरलाल शर्मा, सलीम खान, ओमप्रकाश जायसवाल, राजेश रघुवंशी प्रेस क्लब अध्यक्ष, मनीष पोरवाल राधिका, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रीमती प्रीति जायसवाल एवं विद्यालय स्टाफ  की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम संयोजकद्वय लायन सुनील नरूला, लायन आरके यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। संचालन लायन डॉ. प्रदीप रावल, विरेन्द्र मालपानी ने किया।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget