MP NEWS24- अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ द्वारा 10 दिवसीय गणेशोत्सव के अंतर्गत नागदा नगर में गरीब पिछडी बस्तीयों में, प्रशासकीय अधिकारियो एवं सामाजिक संस्थाओं में 101 मिट्टी के गणेश वितरीत किये गये। इसमें विशेष बात यह थी कि मिट्टी के गणेश में तुलसी के बीज डाले गये जिससे घर में ही गणेशजी विसर्जन के पश्चात् मिट्टी को आंगन में अथवा गमले में डालने पर तुलसी के पौधे के रूप में हमें प्राप्त होगा। जिससे पर्यावरण संरक्षित होगा एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नदियों मप्रदूषण भी कम होगा। संपूर्ण कार्यक्रम तहसील अध्यक्ष श्यामजी प्रजापत के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
श्याम प्रजापत ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पर्यावरण को सहजने एवं नदियो को प्रदूषण से बचाने की दृष्टि से प्रजपति कुंभकार समाज द्वारा नगर में इस प्रकार की पहल की गई है जिसमें मिट्टी के गणेशजी बनाकर गरीब लोगो के साथ अनुविभागीय अधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार तथा प्रेस क्लब को प्रदान किये है।इस मौके पर प्रदेश सहसचिव मोतीलाल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष दौलतराम प्रजापत, तहसील महामंत्री मुकेश पहलवान, तहसील अध्यक्ष त्रिलोक प्रजापत, भय्यू प्रजापत, अनिल प्रजापत, गणेश प्रजापत, प्रेम प्रजापत, सुरेश प्रजापत, बंटी प्रजापत, विनोद प्रजापत, अशोक प्रजापत, प्रदीप प्रजापत, सुभाष प्रजापत, सुरेश प्रजापत, जगदीश प्रजापत, भागीरथ प्रजापत सहित प्रजापत समाज के वरिष्ठजन एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
Post a Comment