नागदा जं.-देश में बढ रही महंगाई के विरोध में खडा हुआ भारतीय मजदूर संघ

MP NEWS24- देश में लगातार बढ रही महंगाई को लेकर भारतीय मजदूर संघ अपनी ही सरकार के विरोध में खडा हो गया है। बीएमएस पदाधिकारियों द्वारा गुरूवार को देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को सौंपा गया।

प्रेषित ज्ञापन में बीएसएस पदाधिकारियों ने बताया कि 13 से 15 अगस्त को अयोध्या उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई बीएमएस केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 सितम्बर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर देश में बढती मूल्य वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा।
श्रम संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि महंगाई जनता के साथ-साथ श्रमिकों, कर्मचारियों को विशेष तौर पर प्रभावित कर रही है। विगत 18 माह से महंगाई दर 6 प्रतिशत की सीमा पार कर चुकी है, जबकि पिछले 5 वर्षो में महंगाई दर से 3 से 5 प्रतिशत के बीच रही। उन्होंने कहा की खाद्य पदार्थो एवं दवाईयों के मूल्यों में तीव्र वृद्धि ने जनता एवं श्रमिकों का जीवन कठिन बना दिया है। अन्तराष्ट्रीय मूल्यों में बढोत्तरी के नाम पर देश में खाद्य तेलों की कीमतें बढायी जा रही है। सरकार को ये अनचाही आयातित महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए। ज्ञापन में इस बात का उल्लेख भी किया गया कि केन्द्र सरकार द्वारा अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3(1) में से खाद्य तेल, तिलहन, दलहन, प्याज और आलू को मुक्त कर दिया गया है, जिसका लाभ सटोरियों और कालाबाजारियों ने उठाया और बाजार में इसकी कृत्रिम कमी करके उन्होंने इनके मूल्यों में अत्याधिक वृद्धि भी की है। श्रमिक नेताओं द्वारा 8 बिन्दुओं का मांग पत्र भी दिया जिसमें महंगाई को कम करने के उपाय बताऐ गए हैं।
ज्ञापन देते समय जौधसिंह राठौड, अशोक गुर्जर, दशरथसिंह तंवर, विद्याधर शर्मा, राजकुमार सिसौदिया, एलएन शर्मा, महेश नायर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget