नागदा जं.-रोटरी एवं लायन्स ने एक राष्ट्र, एक दिन, दस लाख रक्त शर्करा परीक्षण और निगरानी शिविर का आयोजन किया विश्व ह्दय दिवस पर 106 मरीजों की मधुमेह एवं नेत्रों की जांच की गई

MP NEWS24- 29 सितम्बर विश्व ह्दय दिवस के अवसर पर बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ नागदा, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ शेषशाही कॉलेज नागदा, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर एवं आनंदम नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में निः शुल्क मधुमेह रोग जांच व नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में आज के दिन एक मिलियन या 10 लाख लोगों का परीक्षण कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विभिन्न संस्था के पदाधिकारियों द्वारा लायंस फाउंडर मालविन जोन्स एवम रोटरी क्लब फाउंडर पॉल हैरिस के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक्ट चेयर डिसेबिलिटी व स्नेह संस्था के प्रमुख लायन पंकज मारु रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का एक प्लेटफार्म पर आकर जन सेवा करना सराहनीय है, तथा वह आज की जरूरत के हिसाब से अति महत्वपूर्ण है। इसके लिए उन्होंने इस संस्थाओं को धन्यवाद दिया वह उनका मनोबल बढ़ाया।
शिविर के माध्यम से शहर के लगभग 106 लोगों ने लाभ उठाया तथा डॉक्टरों द्वारा उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर लायन्स ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, लायंस क्लब नागदा अध्यक्ष लायन कमलेश जायसवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनुराग गुप्ता, लायंस क्लब जोन चेयर लायन विनय राज शर्मा, गोविंद मोहता, रवि शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, अजय गरवाल, अशोक बिसानी, सतीश बजाज, निर्मल जैन, रोटेरियन अल्केश शर्मा, श्रीमति श्रद्धा शर्मा उपस्थित रहे।
शेषशाही कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के रोटरेक्टर दृहिणी शर्मा, देवेंद्र सिंह डोडिया, मेघा शर्मा, श्रृष्टि गुप्ता, रूपाली चौहान, साक्षी शर्मा, श्वेता गुप्ता आदि  टीम सदस्यों ने आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन डॉक्टर रेनूसिंह ने किया। मधुमेह परीक्षण लायन डॉक्टर ओम बैरागी, श्रीमति नीतू शर्मा सिविल अस्पताल नागदा ने किया एवं नेत्र जांच परीक्षण डॉक्टर विवेकसिंह ने व टीम आनन्दम  नेत्रालय ने किया। कार्यक्रम की जानकारी डिस्ट्रिक चेयर पेराफेरी लायन हरिश तिवारी तथा रोटरी क्लब नागदा सेक्रेक्टरी रोटेरियन अल्केश शर्मा ने दी व सभी का आभार माना।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget