MP NEWS24- बुधवार को नगर के 35 व्यापारी संगठनो के अध्यक्षो एवं सचिवो ने एकत्रित होकर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत के साथ पुलिस थाना मण्डी परिसर में पौधारोपण किया। पौधारोपण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये। इस मौके पर राज्यपाल डॉ. गेहलोत ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया एवं सभी लोगो से ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने की अपील की।इस अवसर पर व्यापारी महासंघ के सदस्य, नागदा व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल व्यापारी एसोसिएशन, मिठाई व्यापारी एसोसिएशन, बुक व स्टेशनरी व्यापारी एसोसिएशन, नमकीन व्यापारी एसोसिएशन, बर्तन व्यापारी एसोसिएशन, बीज खाद व्यापारी एसोसिएशन, ऑटो डील एसोसिएशन, नागदा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, अनाज व्यापारी एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी संगठनो के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें प्रमुख रूप से व्यापारी महासंघ अध्यक्ष अध्यक्ष विरेन्द्र जैन बिन्दु, सचिव रमेश मोहता, दिनेश अग्रवाल, दिलीप कांठेड़, हनुमानप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र कांठेड, सुभाष गेलड़ा, निलेश चौधरी, दीपक जैन दलाल, सज्जनसिंह शेखावत, नंदकिशोर पोरवाल, दीपक दलाल, राधेश्याम पोरवाल, नरेन्द्र राठी, गोपाल मोहता, कैलाश पोरवाल, बसन्तीलाल मेहता, शिवनारायण प्रजापत, अरविन्द नाहर, बद्रीलाल पोरवाल, योगेश शुक्ला, श्याम शेखावत, मोहनसिंह ललावत, बद्रीलाल पोरवाल, नीरज सेनी, आशीष चौधरी, गोपाल सलूजा, शौकत मोहम्मद, ललीत खण्डेलवाल, बृजमोहन टांक, सुनील जायसवाल, राजेश गगरानी, अभिषेक कोलन, चन्दु टिलवानी, शकील भाई, बाबुलाल धनोतिया, अशोक बिसानी, देवेन्द्र फर्नाखेडी, विकास पोरवाल, रितेश नागदा, दिलीप ओरा, बंशी पोरवाल, अनु शर्मा, शरण गर्ग, जाबीर भाई, पवन पोरवाल, दशरथ राठोड, दिलीप सोनगरा, महेन्द्र बिसानी, आशीष शर्मा सहित अनेक व्यापारीगण मौजूद थे।
Post a Comment