MP NEWS24-ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित सिविल हॉस्पिटल को जमींदोज कर नवीन बिल्डिंग का निर्माण होना है। ऐसे में सिविल हॉस्पिटल में नागरिकों को प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं को इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। डॉ. सोलंकी ने बताया कि शासन द्वाराप हॉस्पिटल की बिल्डिंग जो कि काफी जर्जर हो गई थी को तोड कर नवीन सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाना है। ऐसे में अस्पताल की सेवाओं को बीमा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होनं सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं हेतु बीमा अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं।बीएमओ डॉ. सोलंकी ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल में प्रदत्त की जाने वाली ओपीडी (ब्राह्य रोगी सुविधा), डिलेवरी (प्रसुती), लेब में की जाने वाली विभिन्न जांचे, एनआरसी एवं अन्य सुविधाऐं बीमा अस्पताल में प्राप्त की जा सकेंगी।
Post a Comment