MP NEWS24- स्थानकवासी जैन चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि स्थानकवासी जैन समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व 4 सितम्बर से 11 सितम्बर तक जिनशासन गौरव आचार्य प्रवर पूज्य श्री उमेशमुनिजी के प्रथम पट्टधर अगम विशारद प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी की सुशिष्या पूज्य महासति श्री पुण्यशिलाजी एवं पूज्य श्री अनुपमशिलाजी ठाणा 7 के सानिध्य में जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नियमानुसार संचालीत किये जायेंगे।प्रातः 8.30 बजे अंतगढ सूत्र का वाचन प्रातः 9 बजे प्रवचन, दोपहर 2 बजे विभिन्न धार्मिक आयोजन ज्ञान चर्चा, प्रश्नोत्तर, आराधना त्याग तपस्या के साथ सूर्यास्त पश्चात् महिलाओं का प्रतिक्रमण महावीर भवन में होगा। पुरूषो का प्रतिक्रमण रामसहाय मार्ग स्थित जीवदया मानव सेवा हाल में किया जायेगा।
इस पर्व की आराधना के दौरान 8 सितम्बर को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव तथा 11 सितम्बर को संवत्सरी महापर्व मनाया जाएगा तथा 12 सितम्बर को प्रातः सभी समाजजन महावीर भवन में सभी महासति मण्डल सहित एक दुसरे से वर्षभर में जानते-अजानते हुई गलतियों की क्षमा याचना मांगेगे एवं प्रदान करेंगे। एवं आठ दिवसीय धार्मिक पर्व का हर्षाेल्लासपूर्वक समापन किया जायेगा।
श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन सांवेरवाला एवं चातुर्मास अध्यक्ष सुनील वौरा, उपाध्यक्ष रजनेश भटेवरा, सचिव मनोज चपलोत, सहसचिव योगेन्द्र बोहरा, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पितलिया, मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़, नितिन बुडावनवाला, संरक्षकगण मनोहरलाल कांठैड़, हुकुमचन्द चपलोत, प्रकाशचन्द्र बुडावनवाला, बसन्तीलाल कोलन, परामर्शदाता संतोष चपलोत, पंकज मारू, निर्मल दलाल, कार्यकारिणी सदस्य राजा कर्नावट, आशीष वोरा पूर्व पार्षद, चन्द्रप्रकाश कांठेड, सुनील सकलेचा, संजय मुरडिया, देवेन्द्र कांठेड, नीलेश जेन, विलास पावेचा, सचिन वोरा, विजय पितलीया, अनिल पावेचा, राकेश कोलन, अखिलेश वोरा, प्रशान्त नाहर, मनीष चपलोत, हर्ष तरवेचा को सम्पूर्ण धार्मिक महोत्सव में अधिकतम धर्मलाभ की अपील समाजजनो से की गई। आज 28 उपवास की तपस्या श्रीमती शान्ताबहन सुनीलजी वौरा के चल रहे है।
Post a Comment