नागदा जं.-पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की पार्टी भाजपा किसानो के प्रति बेपरवाह-मालपानी खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे करने के लिये कांग्रेस ने किसानो के साथ दिया ज्ञापन।

MP NEWS24- नागदा-खाचरौद तहसील के किसानो द्वारा बोई गई सोयाबीन की फसल में अफलन की स्थिति है एवं पीला मोजक नामक रोग लगने से खराब हुई फसलो के सर्वे करने को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि बसंत मालपानी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने किसानो के साथ मिलकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को सौपा। ज्ञापन में खराब हुई फसलों के सर्वे करने के अलावा मांग की कि 2019 में कमलनाथ की सरकार द्वारा खराब हुई सोयाबीन की फसलों का 25 प्रतिशत मुआवजा किसानों के खाते में दिया जा चुका है। शेष 75 प्रतिशत राशि शीघ्र ही किसानो के खाते में डाली जाए। वहीं 2020 में जिन किसानों की फसले खराब हुई थी उनकी भी बीमा राशि शीघ्र जारी की जाए।

इस मौके पर उपस्थित किसानों को मालपानी एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य संबोधित भी किया। ज्ञापन का वाचन रामकिशोर भाटी ने किया। इस अवसर पर चेतन नामदेव, विरेन्द्र मालपानी, लक्ष्मण चौधरी, अनिल भाट, शेखर टांक, गोविन्द चौहान, सुनील राठौर, फैजान मेव, जितेन्द्र बामनिया, कन्हैयालाल परिहार, गोकुलसिंह डोडिया, हाकमसिंह डोडिया, गोरधन बोडाना, अंबाराम बोडाना, राजेश चन्द्रवंशी, प्रकाश बोडाना, रणजीत जाटविया, जितेन्द्र परमार, जितेन्द्र राठौर, विजय डाबी, पवन देवडा, धर्मेन्द्र निंबोला, दरबार कछावा, सोनू कछावा, राकेश गुर्जर, दुलेसिंह गुर्जर, मोहनसिंह गुर्जर, कमलसिंह गुर्जर, नरपतसिंह गुर्जर, मानसिंह चौधरी, कन्हैयालाल गुर्जर, बंटी गुर्जर, चौनसिंह गुर्जर, प्रतापसिंह खजुरिया, देवराम चौधरी, सुरेश गुर्जर, महेश चौधरी, पप्पु गोयल, बलवन्त गुर्जर, जितेन्द्र देवडा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget