नागदा जं.-मटन, मछली की 7 दुकानों पर 650 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई

MP NEWS24- शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद स्वच्छता टीम ने गणेश चतुर्थी, पर्यूषण पर्व पर मटन व मछली के मांस की विक्रय बंद रखने का सूचना पत्र जारी किया गया था जिसके अंतर्गत शुक्रवार को चतुर्थी पर मटन मार्केट में 7 दूकानों पर बिक्री होने पर 650 रुपये की चालानी कार्यवाही करते हुए दुकानों को बंद करवाया गया और अंतिम चेतावनी दी गयी अगले पर्व पर अगर दुकाने खुली मिली तो लाइसेंस निरस्त तक कि कार्यवाही की जाएगी।

स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशो का पालन नही करते हुए पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे, पवन भाटी, दरोगा विनोद कुमार शिंदे, वार्ड मेट पप्पू नाहर कमल मकवाना,सौरभ मकवाना आकाश, संदीप आदि उपस्थित थे।
इन दिवसों पर दुकान बंद रखे जाने के हैं निर्देश
मुनपा अधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि शासन के निर्देशानुसार 17 त्यौहारों पर मांस-मछली विक्रय बंद करने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार सितम्बर माह में पर्युषण जैन महापर्व प्रथम दिवस 4 सितम्बर शनिवार, श्री गणेश चतुर्थी 10 सितम्बर शुक्रवार, पुर्यषण जैन महापर्व अंतिम दिवस 11 सितम्बर शनिवार, डोल ग्यारस 17 सितम्बर शुक्रवार एवं अनंत चतुर्दशी 19 सितम्बर रविवार को मांस-मछली का विक्रय बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Post a Comment

Very good
Kanoon sarvopari
Nagar palika ne good msg diya hai

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget