MP NEWS24-नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा मुनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को कचरा अलग करो अमृत दिवस के अंतर्गत ’वार्ड क्रमांक 13 भार्गव कॉलोनी, वार्ड क्र. 14 श्रीराम कालोनी के नागरिकों को दस्तक अभियान के माध्यम से चार प्रकार के कचरे (गिला, सुखा, सेनेटरी वेस्ट एवं घरेलू हानिकारक कचरा) प्रथक्कीकरण को लेकल जागरूकता फैलाई गई एवं चार बीन तथा कचरे के प्रथक्कीकरण से होने वाले फायदों को बताया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।मुनपा अधिकारी श्री जाट ने बताया कि 75वॉं आजादी अमृत महोत्सव शासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है। जिसमे नागरिकों को आज हर घर से अलग अलग कचरे व स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश रघुवंशी द्वारा बताया गया है कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत मंगलवार को रहवासियों को कचरा अलग-अलह डालने, कचरे का प्रथक्कीरण करने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता टीम के लीडर संदीप चौहान, जितेंद्र राठौर, लक्की सेन, जितेंद्र बन्ना, दिलीप सिंह विकास आदि उपस्थित थे।
Post a Comment