नागदा जं.-गौसेवा कर कमाया पुण्यलाभ

MP NEWS24- श्री महावीर गौ सेवा संस्था के तत्वाधान में शनिवार को पाल्यारोड स्थित गोपाल गौशाला में गायों को लापसी, सब्जी, व चारा खिलाया गया। लाभार्थी मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ व श्रीमती इंदु पावेचा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पावेचा परिवार थे। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की समस्त महिलाएं भी उपस्थित थी। मुख्य रूप से महावीर गौ सेवा संस्था द्वारा समाजसेवी श्री कांठेड़, किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष महेंद्र राठौड़, श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सकलेचा, वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल कर्णावत एवं इनर व्हील  क्लब की अध्यक्षा जया राठी का बहुमान किया गया।

श्री कांठेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गोशाला में हर दिन गायों को चारा व खाद्य सामग्री मिले इस हेतु नई योजना के तहत  7100 की राशि में एक फोटो गोशाला में लगाया जावेगा। इस दौरान कई लोगो ने यह राशि लिखाकर अपना योगदान दिया। साथ ही सभी  नगरवासीयों से भी इस योजना में भाग लेने हेतु अनुरोध किया। 1 अक्टूबर से प्रतिदिन गायो को सेवा का नखरा 2100 तय किया गया है।   संस्था व गोशाला प्रमुख श्री पारस चंद्र पोखरना का बहुमान भी इस अवसर पर किया गया। कार्यकम का संचालन मनोज वागरेचा ने किया।
इस अवसर पर अशोक ठक्कर, राजेन्द्र मोगरा, राकेश पोरवाल, अतुल छोरीया, राकेश वेद, नितिन बुड़ावन, आशीष कोठारी, मुकेश अग्रवाल, राजू राव, सोहन माहेश्वरी, हर्षित शुक्ला, अमरचंद जैन, नारायण  मेहता, आयुष पीयूष बोहरा, सुनील सकलेचा, चिमन कांठेड़, अनिल व गंभीरमल पावेचा, शैलेन्द्र राजपूत, सुनील नागर, आनंद वर्मा, राजेश पांचाल, पप्पू कोचर, पंकज सोनी, श्रीमती आशा जवेरिया, रेखा कांठेड़,  डॉ श्रीमती नीतिशा वागरेचा,  डॉ. स्वाति राठौड़,  डॉ. शैली सलूजा उपस्थित रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget