नागदा जं.-पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती भाजपा कार्यालय पर मनाई गयी

MP NEWS24- भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती वार्ड क्रमांक 9 में पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयालजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, उसके बाद कार्यक्रम को विधिवत रूप से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में धार के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उज्जैन ग्रामीण के प्रभारी विनोद शर्मा, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, अशोक मावर, अमित पंडित उपस्थित थे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने की संचालन महामंत्री ओपी गहलोत ने किया एवं आभार विजय पोरवाल ने माना। कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें हरिकिशन लोहरवाड़,  मोतीलाल प्रजापत, राकेश सोलंकी, अंकित बड़ेलवा, शुभम चौरसिया, राहुल गढ़वाल, विकास वर्मा, रूपम ठाकुर, अजय राठौर, अंकुर साहनी, प्रतीक रघुवंशी, आनंद ठाकुर आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इसी प्रकार शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर ग्रामीण मंडल में 65 बूथो पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विक्रमपुर, खमरिया एवं बड़ागांव गांव में पंडितजी के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई नागदा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश जाट ने जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नगला चंद्रभान गांव में 25 सितम्बर 1916 को हुआ था। अत्यंत सामान्य किंतु धार्मिक प्रवृत्ति के परिवार में जन्मे बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहे। मैट्रिक परीक्षा में सर्वाेत्तम स्थान, इंटरमीडिएट और बीए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की इसके बाद वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आकर लगातार संघ के कार्याे में अपना समय व ऊर्जा लगाते रहे। कार्यक्रम में मंडल मंत्री दशरथ मालवीय, मांगीलाल कुशवाह, दिलीप गुर्जर, निर्भयसिंह कुशवाह, सवजी गुर्जर, जगदीश पटेल, राजेंद्रसिंह, सरवनसिंह यादव, रघुनाथ चंद्रवंशी, देवी लाल पाटीदार एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget