नागदा जं.-जनता की शिकायतों पर ही श्वानों को पकडा, दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग का ज्ञापन दिया

MP NEWS24- श्री वीर गोगादेव वाल्मीकि समाज सुधार समिति नागदा के तत्वाधान मं मंगलवार को एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपा नागदा, नपा प्रशासक, सीएसपी, थाना प्रभारी को दिया गया।

प्रेषित ज्ञापन में वाल्मीकि समाज नागदा के नागरिकों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया कि नगर में आवारा श्वानों के आतंक होने से वार्डवासियों की लिखित शिकायतों पर, सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर नगर पालिका अतिक्रमण गैंग के द्वारा शिकायत का निराकरण करने के लिए शहर में घुम रहे आवारा श्वानों को पकडवाया जाता है, संबंधित शिकायतें आती है जिसमें श्वानों द्वारा काटे जाने व पीछा करने संबंधी शिकायतें नगरवासियों के एवं आमजन कि सुविधा हेतु यह कार्य किया जाता है। इस कार्य करने पर नपा के कर्मचारियों पर पशु कु्ररता अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। पूर्व में भी हमारे वाल्मीकि समाज के कर्मचारी राजकुमार पिता बेनीराम जिसे सांड ने उठाकर फेंक दिया था जिससे सर में टांके आऐ थे तथा कई चोटे आई थी। इसी प्रकार अनोख पिता छन्नूलाल को आवारा श्वानों के काटने पर जख्मी कर दिया गया था। सफाईमित्र श्रीमती अनिताबाई पति बाबूलाल को कार्य करते समय सांड ने उठाकर फैंक दिया था, जिसको 14 टांके आऐ जो कि श्रीजी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि भविष्य में मरे हुए जानवरों को भी कर्मचारी नहीं उठाऐंगे जब तक कि चिकित्सकों द्वारा उनके मृत होने की पुष्टि नहीं की जाती है।
ज्ञापन देते समय वाल्मीकि समाज के अध्य्क्ष दीपक मकवाना, नपा स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे, पवन भाटी दरोगा, विनोद शिन्दे, मेट पप्पू नाहर, बालकिशन धौलपुरे, प्रभुलाल चौहान, सुनील मकवाना, तानसेन मेवाती, लालचंद कण्डारे, राकेश कल्याणे, हरि कुमार बोयत, दिनेश भाटी, विनोद मेवाती, पिंटू कल्याणे आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget