MP NEWS24- ओपन जीम का स्थान देखने गये विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने शासकीय बालक उमा विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण कर पाई गई कमी को दुर करने हेतू प्राचार्य को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर चर्चा कर विद्यालय की नई बिल्डिंग हेतू शीघ्र स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेगें।निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गुर्जर को प्रभारी प्राचार्य कल्पना भाटी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय परिसर का निर्माण सन् 1967 के आसपास हुआ था विद्यालय पूर्ण रूप से जीर्णशीर्ण हो चुका है। जिसके स्थान पर नये भवन की आवश्यकता है व वर्तमान में जो कुछ कमरे बनाये गये है उसमें भी बरसात के समय पानी चुता है जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। छत की सिमेंट भी उखड रही है जिससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। यहां पर साईकल स्टेण्ड की भी आवश्यकता है साईकल स्टेण्ड का निर्माण भी किया जाना आवश्यक है। इस पर विधायक गुर्जर ने एस.डी.एम. आशुतोष गोस्वामी से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण हेतू प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। विधायक श्री गुर्जर द्वारा कम्प्युटर लेब, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर लेब एवं अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया।
10-15 दिनों में मुर्त रूप लेगी ओपन जीम, विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों को भी मिलेगा लाभ
श्री गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना बीमारी से लडने के लिए व्यायाम और एक्सरसाईज बहुत महत्वपूर्ण है जिसको देखते हुए हमारे द्वारा शासन से मांग कर ओपन जीम का प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव को खेल विभाग द्वारा स्वीकृत कर ओपन जीम की सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। विद्यालय तथा विवेकानंद खेल परिसर के मध्य ओपन जीम का स्थान का चयन किया गया है। जिस पर शीघ्र ही 10-15 दिन के अंदर ही ओपन जीम की स्थापना होगी जिससे की विद्यार्थियों के साथ-साथ आम नागरिकों को जीम सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिसमें महिला ट्रेनर की भी व्यवस्था की जायेगी जिससे वह महिलाओं को प्रशिक्षण दे सकें। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, खेल शिक्षिक के.सी. पुरोहित, एम.एल. अग्रवाल, सतीश शर्मा, वीणा गेहलोत आदि उपस्थित थे।
Post a Comment