MP NEWS24- 4 करोड 37 लाख रूपये की लागत से कन्या महाविद्यालय के चल रहे निर्माण का बुधवार को निरीक्षण कर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने ठेकेदार को 6-7 माह में कार्य पूर्ण कर महाविद्यालय को सौंपने के निर्देश प्रदान किए।विधायक गुर्जर के साथ जनभागीदारी के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल द्वारा मनोहर वाटिका के समीप चल रहे महाविद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा ठेकेदार को निर्देश दिए गए कि शीघ्र ही कार्य को पूर्ण किया जाये। जिससे आगामी सत्र से महाविद्यालय नये बिल्डिंग में लग सके।
नेताद्वय राधे जायसवाल व नरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति विधायक गुर्जर के प्रयासों से हुई थी तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय का भवन नहीं होने के कारण विगत 7 वर्षो से क्षैत्र की छात्राओं को शासकीय कन्या विद्यालय के 2 कमरों में अपना अध्ययन करना पड रहा था। इस कारण आये दिन छात्राओं को मुलभूत सुविधाऐं तथा अन्य समस्याओं का सामना करना पड रहा था। वर्ष 2012 में विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दिलायी गयी थी परंतु 5 वर्षो में भी भूमि का चयन नहीं होने के कारण महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था कांग्रेस सरकार बनने व विधायक गुर्जर के विधायक बनने पर तत्काल प्रयास तेज हुए और मात्र 7 माह के भीतर ही भूमि का चयन कर कन्या महाविद्यालय प्रशासन को सौंप दी गयी व 30 नवंबर 2019 को उच्च शिक्षा मंत्री जीतु पटवारी द्वारा महाविद्यालय का भूमिपुजन किया गया। जिसके पश्चात निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण होकर महाविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया जायेगा।
Post a Comment