MP NEWS24- मौसम जनित बिमारी डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा विगत 16 अगस्त से ही लारवा सर्वे, मलेरिया की जांच घर-घर जाकर करने के साथ ही समझाईश दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।बीएमओ डॉ. सोलंकी ने बताया कि बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मलेरिया मच्छर के लारवा की जांच की गई साथ ही घर-घर जाकर मलेरिया की जांच भी की गई। डॉ. सोलंकी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ई-ब्लॉक टापरी में रेपीड मलेरिया सर्वे किया गया साथ ही लारवा की जांच भी की गई। क्षेत्र के रहवासियों में इन बिमारियों से बचाव हेतु प्रकाशित पेम्पलेट का वितरण भी किया गया। इसी प्रकार पूर्व में आजादपुरा, ग्राम उंचाहेडा, अशोक कॉलोनी, गर्वमेंट कॉलोनी, एफ-ब्लॉक क्वार्टर, पाडल्या रोड, शिवाजी पथ, यूको बैंक स्टाफ कॉलोनी बिरलाग्राम, जबरन कॉलोनी भी इसी प्रकार की जांच कर बिमारी से बचाव संबंधी पेम्पलेट का वितरण किया गया।
Post a Comment