नागदा जं.-डेंगू पर प्रहार महाअभियान की शुरूआत आज से, बैठक में दिए निर्देश

MP NEWS24-डेंगु पर प्रहार महाअभिायान के तहत स्थानिय विश्राम गृह पर अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित कर्मचारीगण को बताया गया कि म.प्र. शासन के निर्देशानुसार खाचरौद विकासखण्ड में 15 सितम्बर से डेंगु नियंत्रण महा अभिायान की शुरूआत की जा रही है। बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी, परियोजना अधिकारी मुकेश वर्मा, मुनपा अधिकारी सीएस जाट एवं समस्त सेक्टर सुपरवाइजर व नगर पालिका के सभी मेट एवं आंगनवाड़ी सुपरवाजर उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित बीएमओ डॉ. सोलंकी द्वारा बताया की वर्तमान समय में वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से वैक्टर जनीत रोगांे जैसे की मलेरियाँ, डेंगु, चिकनगुनिया आदि के संक्रमण की संभावना बड़ जाती है। ऐसे में इनसे बचने के लिए इस अभिायान में कार्य करना है बचाव हेतु लोगों को यह बताना है कि पुराने टायर, पानी की टंकी, कुलर इत्यादि का पानी बदल दें। टीम द्वारा टेमोफास लार्वा नाशक नगर निगम के सहयोग से छिडकाव किया जा रहा है। डॉ. सोलंकी द्वारा डेंगु, मलेरिया, चिकन गुनिया के लक्षण एवं बचाव उपचार के बारे में बताया गया उन्होंने बताया कि किसी को भी बुखार आने पर सरकारी अस्पताल में खून की जाँच करायें। मलेरियाँ की पुष्टी होने पर उपचार लेंवे। खून की जाँच व उपचार सिविल अस्पताल नागदा में निःशुल्क उपल्ब्ध है। अभियान के दौरान नगर निगम के कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, शहरी आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लार्वा सर्वे एवं बुखार रोगी का सर्वे करेंगी।
यह थे उपस्थित
उक्त समन्वय बैठक में बीईई बीएल सोनी, बीपीएम भावना उपाध्याय, बीएसएम श्रुतिका भोंडवे, मलेरिया निरिक्षर शिवसिंग गुजराती, नितेश उपाध्याय, दलपतसिंह कछावा, घनश्याम अहिरवार, सज्जनलाल मालवीय, विनय पॉल, मतलुब भाई आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget