नागदा जं.-शासकीय अस्पताल को बीमा अस्पताल में स्थानांतरित करने की अनुमति प्रदान करने बाबत्

 

MP NEWS24-उपरोक्त विषयान्तर्गत सादर निवेदन है कि दि. 11 सितम्बर को जिलाधीश महोदय उज्जैन द्वारा दिये गये आदेश अनुसार  शासकीय अस्पताल नागदा को बीमा अस्पताल में स्थानांतरित करने हेतु शासकीय अस्पताल को डिसमेंटल करने के निर्देश दिये गये थे। जब तक शासकीय अस्पताल के नवीन भवन निर्माण नहीं होता है तब तक शासकीय अस्पताल की गतिविधियां अस्थाई रूप से बीमा अस्पताल में  संचालित करने की अनुमति प्रदान की है।

ज्ञात हुआ है कि बीमा अस्पताल डॉ. राजेन्द्र माठे ने बताया कि बीएमओ के पत्र आने के बाद ही 7 सितम्बर को इन्दौर में हुई बैठक में प्रस्ताव रख दिया था तथा 10 सितम्बर को मुख्यालय पर शासकीय अस्पताल को बीमा अस्पताल स्थानांतरित करने की अनुमति हेतु पत्र लिख दिया गया था।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि पूर्व में आपके द्वारा जानकारी में आया है कि देवास में भी बीमा अस्पताल को शासकीय अस्पताल में अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां की स्थानीय जनता को इसकी सुविधा मिल सकी। मरीजो को अन्य जगह जाने की आवश्यकता नहीं हुई।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि हम समस्त पार्षदगण निवेदन करते है कि नागदा के शासकीय अस्पताल को सरकार द्वारा 7.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई उसकी समयसीमा कुछ ही समय की बची है। इसलिये निवेदन है कि अतिशीघ्र शासकीय अस्पताल को अस्थाई रूप से बीमा अस्पताल में स्थानांतरित कर कुछ हिस्से में बीमा अस्पताल चलाया जाए एवं बाकी में शासकीय अस्पताल चलाया जाए। जिससे कि क्षेत्र की करीब 3 से 4 लाख की आबादी इसका लाभ ले सके। यहां के स्थानीय श्रमिको को भी इसका लाभ मिल सके। पूर्व में पार्षदगणो ने दिनांक 10 सितंबर को शासकीय अस्पताल में बीमा में स्थानांतरित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को पत्र सौपा था जिसकी प्रति माननीय मुख्यमंत्रीजी एवं जिलाधीश महोदय उज्जैन को प्रेषित की गई थी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget