MP NEWS24-अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के जन्मदिन एवं शिक्षक दिवस के सुअवसर पर नागदा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षक के रूप में सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं शासकीय एवं अर्द्धशासकीय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान का आयोजन अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगदीश मिमरोट ने किये संबोधन में बताया कि समाज के शिक्षको ने समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में पारंगत कर कई युवाओं को डॉक्टर, इंजीनियर, टेक्निशियन आदि की शिक्षा दी जिस कारण युवाओ के साथ ही समाज का नाम रोशन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. उपाध्यक्ष चंपालाल शेर ने की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ शिक्षक मनोहर अखंड, अशोक मिमरोट, अनिल बैरवा, सीमा बैरवा, विनोद लोदवाल, सावित्री लोहरवाड, विनिता चंदन, रेशमा भार्गव, गोलू जूनवाल, अशोक ललावत, मनोज चंदन, सुरेन्द्र चंदन आदि शिक्षको का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर रामप्रसाद तंवर, ओमप्रकाश अकोदिया, लालसिंह कामरेड, भेरूलालजी, प्रभु कुवाल, मनोहर जाटवा, कैलाश मरमट, रवि जाटवा, महेश पिण्डोलिया, अजय शेर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश अखंड ने किया। कार्यक्रम का आभार अशोक मरमट भाया ने माना।
Post a Comment