MP NEWS24- सामाजिक नारी संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रो में वर्षाे से सेवा देने वाले शिक्षको का सम्मान कार्यक्रम नारायण मांगलिक परिसर पाल्या रोड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात् सम्माननीय शिक्षको का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिन्हें सम्मानित किया गया वे चन्द्रशेखर देव शा.उ.मा.वि. पिपलोदा सागोती माता, घनश्याम शर्मा शा.क.प्रा.वि. रोहलखुर्द, मोहिनी व्यास शा.प्रा.वि. सिमरोल, सरिता कोलन शा.उ.मा.वि. बेरछा, सुमन दुबे शा.मा.वि. बिरियाखेडी, पुरूषोत्तम पुरोहित शा.प्रा.वि. खजुरिया को सम्मानित किया।इस अवसर पर श्री दवे ने कहा कि शिक्षक कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा देने का कार्य करते है। हमारे पास पर्याप्त साधन ना होते हुए भी हम छात्रो की उन्नति में भरपूर प्रयास करते है। कोलन मेडम ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला। व्यास मेडम ने ग्रामीण क्षेत्रो में छात्रो के माता-पिता अशिक्षित होते हुए उनका अध्यापन कार्य कराने में कठिनाइ्रया आती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चे अध्यापन कार्य के अलावा कृषि कार्य व पारिवारिक कार्य भी करते हैं।
इस अवसर पर नागेश्वरी पाल, चांदनी पोरवाल, आशा पोरवाल, अन्नपूर्णा शर्मा, माया कछावा, सीमा बिफोर, सरोज मकवाना, ममता पांचाल, शकुन्तला मकवाना, मधु शर्मा, कविता तिवारी, समीष्ठा राजावत, रमेशचन्द्र पाल, अशोक कछावा, पुरूषोत्तम सारस्वत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीमा सारस्वत ने किया एवं आभार विद्या अग्रवाल ने माना।
Post a Comment