MP NEWS24-दस दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर घरों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी सार्वजनिक रूप से गणेशजी की प्रतिमाओं को स्थापित नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में घरों में ही त्यौहार को मनाया जावेगा। प्रशासन की सख्ती के बाद भी शहरवासियों में आगामी उत्सव को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है तथा दुगने उत्साह से घरों में मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। महिलाऐं एवं बच्चे पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस बार भी घरों में दस दिवसीय गणेशजी की स्थापना के लिए मिट्टी के गणेशजी विराजमान करने का संकल्प लिए हुए हैं। इसी को लेकर अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। ऐसा ही एक दृश्य जिसमें मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा को अंतिम रूप देते हुए पोरवाल परिवार द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर आकर्षक साज सज्जा कर तैयार किया जा रहा है।
Post a Comment