MP NEWS24- कोरोना काल के पश्चात् स्कूल फीस एवं निजी स्कूलों की बढ़ती मनमानी को लेकर के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों एक आदेश जारी किया था जिसके अनुसार सभी स्कूलो को केवल ट्यूशन फीस लेने हेतु निर्देशित किया गया था। चूँकि कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण स्कूल पूर्णरूप से बंद थे, उसके बावजूद भी स्कूल प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों से पूरे वर्ष की फीस को वसूलने के लिए दबाव बनाने लगे है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को एनएसयूआई के जिला सचिव पंकज जाट के नेतृत्व में जिलाधीश के नाम अनुविभागीय अधिकारी नांगदा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आदेश में ट्यूशन फीस वसूलने का आदेश जारी हुआ था। जिसका स्कूल प्रबंधको द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है और अभिभावको को विभिन्न तरीके से प्रताडित किया जा रहा है।एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन में मांग की है कि शासन द्वारा फीस के लिये उचित मानक तय कर स्कूलों की मनमानी को बंद करें और अभिभावकों को राहत दे। अगर प्रशासन जल्द इस पर उचित कार्रवाई नहीं करती हैं एनएसयूआई द्वारा आन्दोलन किया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता पंकज जाट, कविदेव सिंह गुर्जर, लाखनसिंह राजपूत, मदन चौधरी, गणेश गुर्जर, नितिन पाटीदार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment