नागदा जं.-दानों में सर्वश्रेष्ठ अभयदान - मुनिश्री चन्द्रयशविजयजी

MP NEWS-24- इस संसार में कोई भी ऐसा जीव नहीं है जिसकी समय से पूर्व मरने की इच्छा होती है, सभी जीव जीवन जीने की मंशा रखते है, किन्तु भौतिका के इस माया जाल में फंसा मानव नित्य प्रतिदिन जीवों को हिंसा कर अपनी भूख को संतुष्ठ करने में व्यस्त है। ध्यान रखना वह जीव बेजुबा है वह बोल नहीं सकते वह अपनी पीड़ा को बता नहीं सकते इसलिए वह आहार का हिस्सा बन रहे है। जिस दिन उन्होने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी पीड़ा का वर्णन करना शुरू किया वह दिन मानव जीवन के विनाशकारी होगा।

यह बात पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन पाठशाला भवन में आयोजित अष्ठानिका प्रवचन माला के अंतर्गत जीवदया विषय को संबोधित करते हुए मुनिश्री चन्द्रयशविजयजी ने कही। उन्होने कहा कि हम किसी को धन सम्पति का दान करते हुए तो लक्ष्मी का उपयोग करना पड़ता है, किसी विद्या दान देते है तो पूर्व में विद्या को अर्जित करना पड़ती है किन्तु अभयदान एक ऐसा दान है जिसमें न तो धन की आवश्यकता होती है और न ही विद्या की। धर्मसभा का संचालन मनोज वागरेचा ने किया।
पानी पिलाकर सिद्धितप तपस्वी की अनुमोदना
मुनिश्री एवं जिनभद्रविजयजी की निश्रा में चल रहे 101 सिद्धितप की तपस्या की अनुमोदना में शनिवार का दिन तपस्वीयों के लिए खास रहा। मुनिश्री की निश्रा में पाठशाला भवन से चल समारोह निकला जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ लाभार्थी के निवास पहुँचा। सभी तपस्वी को मुनिश्री की निश्रा में चांदी की ग्लास में पानी पिलाया गया। तपस्वी को पानी पिलाने का लाभ हेमंतकुमार सुरेन्द्रकुमार कांकरिया परिवार ने लिया। गौरतलब है कि नगर में इस प्रकार तपस्वी को पानी पिलाने का आयोजन पहली बार हुआ। वहीं दोपहर 1.30 बजे महात्मागांधी मार्ग स्थित चन्द्रप्रभु जैन मंदिर में नवपद पूजन का आयोजन किया गया जिसका लाभ अभयकुमार अजयकुमार गांग परिवार ने लिया।
आज होगी कल्पसूत्रजी की भक्ति
मुनिश्री की निश्रा में पर्यूषण पर्व के तीसरे दिन रविवार रात्री 8 बजे कल्पसूत्रजी ग्रंथ की भक्ति का आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी डॉ. विपिन वागरेचा ने बताय कि पर्यूषण पर्व के चौथे दिन से कल्पसूत्र गं्रथ पर प्रवचन होगे।
यह थे उपस्थित
नगर में प्रथम बार आयोजित तपस्वी को पानी पिलाकर अनुमोदना के कार्यक्रम में श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया, मनीष सालेचा व्होरा, रितेश नागदा, राजेश गेलड़ा, भंवरलाल बोहरा, सुनील कोठारी, सुरेन्द्र कांकरिया, सुनील वागरेचा, अभय चौपड़ा, राजेश धाकड़, ऋषभ नागदा, कमलेश नागदा, बाबूलाल औरा, नरेन्द्र संचेती, राकेश नांदेचा औरा, सोनव वागरेचा, अभिषेक कोलन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget