MP NEWS24- गैस सिलेण्डर एवं डीजल, पेट्रोल की बेतहाशा बढती किमतों, बिजली उपभोक्ताओं को प्रदान किये जा रहे भारी भरकम बिजली के बील देने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में कन्या शाला चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया गया।पेट्रोल-डीजल के साथ ही खाद्य सामग्री भी हुई अत्यधिक महंगी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने बताया कि गैस सिलेण्डर के दामों में विगत एक माह में सौ रूपये से ज्यादा की बढोतरी कर दी गई है वहीं डीजल और पेट्रोल की किमते भी लगातार बढती जा रही है। आज से दो माह पूर्व जो डीजल, पेट्रोल क्रमांशः 62 व 70 रूपये लीटर आमजन को उपलब्ध होता था वह अब में 100 व 111 रूपये लीटर हो गया है वहीं गैस सिलेण्डर के दाम 950 रूपये हो गए है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा डीजल और पेट्रोल पर सबसे ज्यादा कर वसुला जाता है गैस सिलेण्डर, डीजल, पेट्रोल में हुई बेहताशा मुल्य वृद्धि का सीधा-सीधा असर आम उपभोग की वस्तुओं पर पडता है जिसके कारण आमजन पर महंगाई की मार लगातार पडती जा रही है।
श्री जायसवाल ने आगे बताया कि शासन-प्रशासन की जनविरोधी नीतियों एवं पुंजीपतियों व उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आमजन का व्यापार, व्यवसाय तो प्रभावित हो रहा है वहीं मजदुरों का रोजगार छीना जा रहा है।
मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य ने कहा कि प्रदेश में जबसे शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार सत्तासीन हुई है प्रदेश के नागरिकों को भारी भरकम बिजली के बील दिये जा रहे है। कोरोना काल में जहां आमजन के व्यापार, व्यवसाय चौपट हुए व नौकरियां छीन गई ऐसे में भारी भरकम बिजली के बील नागरिकों पर दौहरी मार कर रहे है। पूर्व की कमलनाथ सरकार द्वारा इंदिरा गृह ज्योति येजना के तहत प्रदेश के 85 प्रतिशत उपभोक्ताओं को 100 युनिट पर 100 रूपये का बिजली बील दिया जा रहा था उसे पुनः लागु किया जाये।
इन्होंने किया संबोधित
ज्ञापन का वाचन युकां शहर कांग्रेस अध्यक्ष विशाल गुर्जर ने किया। धरना प्रदर्शन को सरनामसिंह चौहान, निशा चौहान, जगदीश मिमरोट, अययुब कामरेड, सुरेन्द्रसिंह गुर्जर, लोकुमल खत्री, सीएन वर्मा, जगदीश मिमरोट, स्वदेश क्षत्रिय, जुनैद खान, मोहम्मद रंगरेज आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन साबिर पटेल ने किया आभार असलम खान ने माना।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर सुरेश उपाध्याय, धारासिंह सुरेल, जितेन्द्र चौहान, राजेन्द्र गुर्जर, भीमराज मालवीय, ईश्वरसिंह गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, देवीसिंह गुर्जर, रामतारा शर्मा, रतिका मण्डल, नाहरू मंसूरी, देवराम चौधरी, कान्हा परिहार, रमा दुबे, कैलाश राठौर, मुकेश मालवीय, साईराम सेन, कन्हैया मिश्रा, कुंवर जी, सुरेन्द्र साहनी, नरसिंह गुर्जर, फखरू खान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment