नागदा जं.-उज्जैन संभाग में प्रथम एवं प्रदेश में तृतीय स्थान पर रही नागदा नगर पालिका, मुनपा अधिकारी जाट ने प्रापत किया सम्मान

MP NEWS24- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरूवार को स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला एवं स्वच्छता की बुनियाद अभियान में नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने संभाग में प्रथम स्थान पर रही नगर पालिका परिषद नागदा के मुनपा अधिकारी सीएस जाट को प्रशस्ती-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान को निरंतरता देने के उद्देश्य से हर तीन माह में नगरीय निकायों का मूल्यांकन और उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

नागदा नगर पालिका को मिले इस सम्मान के बाद मुनपा अधिकारी श्री जाट ने कहा कि नागदा शहर की जागरूक जनता इस पुरस्कार की वास्तविक हकदार है। उन्होंने कहा कि जब से वह नागदा आए हैं यहां के नागरिकों में जागरूकता देखने को मिली है। उन्होंने पूर्व मुनपा अधिकारी भविष्य कुमार खोबरागड़े तथा नपा के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो की मेहनत को सराहते हुए इस पुरस्कार को समर्पित किया। गौरतलब है कि नागदा को नगर पालिका वर्ग में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है और उज्जैन संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है’। इस दौरान  स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश रघुवंशी ने भी कार्यक्रम में शिकरत की। प्रदेश में स्वच्छता आधारित संरचनाओं की रैंकिंग हेतु स्वच्छता की बुनियाद अभियान के अंतर्गत नगरीय निकाय नगर पालिका नागदा ने निकायों की रैंकिंग के घटक एफएसटीपी संभाग स्तर पर नगर पालिका वर्ग में प्रथम रैंकिंग प्राप्त की है।
बेहतर कार्य के लिए किया सम्मानित
नगरपालिका वर्ग में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट में पांढुर्ना और पीथमपुर को प्रथम, अशोकनगर को द्वितीय और नागदा को तृतीय रैंक मिली। कम्पोस्टिंग इकाई में खाचरोद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार संभाग स्तरीय परिणामों में एमआरएफ और कम्पोस्ट यूनिट में छतरपुर तथा उज्जैन संभाग में एफएसटीपी और एमआरएफ में नागदा और कम्पोस्ट यूनिट में खाचरोद को प्रथम रैंक मिली है।
बॉक्स
मुनपा अधिकारी श्री जाट का कार्यालय में किया स्वागत
नगर पालिका परिषद नागदा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत राज्यस्तरीय स्वच्छता की बुनियाद अभियान अंतर्गत नागदा नगर पालिका द्वारा बेहतर कार्य करने पर मुनपा अधिकारी सीएस जाट को केबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह द्वारा सम्मानित होने पर शुक्रवार को नपा कार्यालय में स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक कुशल धौलपुरे, वार्ड मेट लालचंद कण्डारे, सुनील मकवाना, तानसेन मेवाती, पप्पू नाहर, हरि बोयत, दिनेश भाटी, प्रभुलाल चौहान, पिंटू कल्याणे, कमल मकवाना, मोहन वर्मा, संदीप चौहान ने पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, सहायक स्वच्छता निरीक्षक पवन भाटी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget