नागदा जं.-डेंगू पर प्रहार महाअभियान के तहत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

MP NEWS24-मौसम जनित बिमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि पर प्रहार करने हेतु महाअभियान का शुभारंभ बुधवार की सुबह सिविल हॉस्पिटल नागदा में प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस आयोजन में बतौर अतिथि विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, मुनपा अधिकारी एससी जाट, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी आदि उपस्थित थे।  

जागरूकता रथ ने पुरे शहर में भ्रमण किया तथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिाय से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया। प्रचार के दौरान वार्ड क्र. 26 इन्द्रपुरी कॉलोनी में पानी के भराव क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं नपा द्वारा संयुक्त टीम बनाकर डेंगू लार्वा सर्वे किया गया एवं टेमोफास का छिडकाव किया गया। डेंगू मलेरिया के बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
नागरिकों से की अपील
प्रचार रथ के माध्यम से शहर के नागरिकों से अपील की गई कि डेंगू का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है, टंकी, कूलर, छत या आंगन में पड़े पुराने टायर, गमले और उनके नीचे की प्लेट, मनी प्लांट की बॉटल, पंछियों के सकोरे, बगीचों के फाउंटेन और फ्रिज के पीछे की ट्रे जैसी जगहों में जमा पानी भी डेंगू के लार्वा का ठिकाना होता है। ऐसी जगहों से पानी हटा दें जहां पानी जमा रहता है, पानी की टंकी में एक चम्मच ऑइल डाल दें, जहां रोज साफ पानी जमा होता है, वहां भी एक चम्मच मीठा तेल या केरोसिन डाल सकते हैं, बेकार पड़ी चीजों को जांचें और उनमें जमा पानी फेंकें।
यह थे उपस्थित
प्रचार रथ के शुभारंभ के दौरान नपा इंजीनियर जीएल गुप्ता, शाहिद मिर्जा, निलेश रघुवंशी, रईस एहमद कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालला चौहान, कुशल धौलपुरे, पवन भाटी, विनोद शिंदे, नपा के सफाई मेट आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget